x
बिजनेस

Paytm, Google Pay और PhonePe के जरिए UPI Transactions पूरी तरह फ्री,नहीं लगेगा कोई चार्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यूपीआई पेमेंट करने पर लगने वाले प्रस्तावित चार्ज को लेकर वाले NPCI ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि इसका चार्ज सभी को देना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सरचार्ज केवल पीपीआई वॉलेट ट्रांजेक्शन पर देना है. यूपीआई में बैंक से बैंक का ट्रांजेक्शन पहले की तरह ही फ्री रहेगा. NPCI ने कहा है कि उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन को लेकर लोगों को झटका लगा था और उन्हें यह नहीं पता था कि यह चार्ज किसे देना है और किसे नहीं.

सरचार्ज केवल व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा. इस सर्कुलर के अनुसार बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा. ये सारे पेमेंट पुराने नियमों के अनुसार ही होंगे.

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) की बात करें तो यह वॉलेट या कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन पर लगता है लेकिन अब यही चार्ज यूपीआई ट्रांजेक्शन पर भी लगेगा. NPCI के मुताबिक UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस वसूली जाएगी. हालांकि इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इसकी समीक्षा 30 सितंबर 2023 या उससे पहले की जाएगी और यह आम लोगों से नहीं वसूला जाएगा.

Back to top button