x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Vinod Mehra Birth Anniversary: तीन शादियों के बाद भी विनोद मेहरा की तन्हा कटी जिंदगी , कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लिया था. उनकी सादगी ने लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी थी. विनोद उस समय में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉयज में से एक हैं. बॉलीवुड में हमेशा से चॉकलेटी एक्टर्स को पसंद किया गया है. विनोद मेहरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. विनोद मेहरा ने तीन शादियां की थीं लेकिन फिर भी ये एक्टर अकेला रह गया. विनोद मेहरा की एक्टिंग शानदार थी मगर फिर भी उन्हें कभी सुपरस्टार का ताज नहीं मिल पाया. आइए विनोद के बर्थडे पर आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं. जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा.

अमृतसर में हुआ था विनोद मेहरा का जन्म

आइए विनोद मेहरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं। विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। फिल्म ‘रागिनी’ से बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने किशोर कुमार के बचपन का रोल अदा किया था। कुछ और फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करने के बाद इन्होंने 1971 में आई फिल्म ‘एक थी रीता’ के जरिए करियर का आगाज किया। इसके बाद इन्होंने परदे के पीछे, लाल पत्थर, अमर प्रेम, अनुराग, रानी मेरा नाम, बीस साल पहले, बंदगी, अर्जुन पंडित, दो खिलाड़ी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।

फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

विनोद मेहरा ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी एक्टिंग की हमेशा तारीफ हुई लेकिन एक्टर को कभी लीड रोल नहीं मिले. विनोद का फिल्मी करियर बहुत छोटा था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. विनोद मेहरा सुपरस्टार बनने के लायक थे लेकिन उन्हें ये टैग कभी नहीं मिला.

एक्टर की तीन शादियां

विनोद मेहरा ने अपने दौर में तीन शादियां कीं थी। विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां ने 1974 में मीना ब्रोका (Meena Broca) से करवाई थी, लेकिन ये रिश्ता चल नहीं चला और 1978 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक्टर का अफेयर 80 के दशक की अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से रहा।

बिंदिया गोस्वामी से की दूसरी शादी

कहा जाता है कि उन दिनों बिंदिया सिर्फ 18 साल की थीं, तब उन्होंने विनोद से शादी की थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद बिंदिया और विनोद में दूरियां आने लगीं। विनोद मेहरा से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर जे.पी. दत्ता (J.P. Dutta) से शादी कर ली थी। कहा जाता है बिंदिया की दूसरी शादी का असर विनोद मेहरा पर बहुत गहरा पड़ा था।

किरण मेहरा से की तीसरी शादी

पहली और दूसरी पत्नी से अलग होने के बाद एक्टर की जिंदगी में तीसरी शादी का भी होना लिखा था। उन्होंने किरण मेहरा (Kiran Mehra) से 1988 में शादी की थी। इस शादी के बाद एक्टर को एहसास हुआ था कि वह अब एक खुशहाल जिंदगी जीने लगेंगे, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। किरण से शादी के दो साल बाद ही विनोद मेहरा को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

इस वजह से नहीं मिला सुपरस्टार का ताज

70 के दशक में विनोद मेहरा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं. हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया था. डायरेक्टर उन्हें अपन फिल्मों में लेना चाहते थे लेकिन उन्हें हमेशा सेकंड लीड के किरदार के लिए ऑफर किया गया. उन फिल्मों में वो लीड रोल के हकदार थे. हमेशा सेकंड लीड रोल मिलने की वजह से उन्हें कभी सुपरस्टार का ताज नहीं मिल पाया.

लव लाइफ रही बर्बाद

विनोद मेहरा की लव लाइफ कभी भी अच्छी नहीं रही है. उन्होंने 3 शादियां की थीं. जिसके बाद भी उनकी जिंदगी में प्यार की कमी रही. विनोद ने पहली शादी मां की पसंद मीना ब्रोका से की थी. मीना से शादी के कुछ समय बाद विनोद एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को दिल दे बैठे थे. उन्होंने 16 साल छोटी बिंदिया से शादी भी की लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों 4 साल बाद ही अलग हो गए. बिंदिया से शादी टूटने के बाद विनोद ने किरण से शादी कर ली थी. विनोद और किरण के दो बच्चे भी हैं.

रेखा से हुई थी सीक्रेट शादी

हालांकि, इन सबके बीच विनोद मेहरा का नाम जानी-मानी एक्ट्रेस रेखा से भी जुड़ा था। दोनों की लव स्टोरी के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में गॉसिप्स हुआ करते थे, लेकिन ये लव स्टोरी भी कुछ ही दिनों की थी और एक वक्त के बाद दोनों अलग हो गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो विनोद और रेखा ने कोलकाता में चुपचाप शादी कर ली थी. विनोद की मां को रेखा और उनका रिश्ता पसंद नहीं था. जब विनोद रेखा को पहली बार घर लेकर आए थे तो उन्होंने बहुत बुरा बर्ताव किया था. जब रेखा उनके पैर छूने गई थीं तो उन्होंने धक्का मारकर दूर हटा दिया था. जिसके बाद रेखा अपने घर वापस चली गई थीं. इस शादी को बाद में रेखा ने नकार दिया था.

45 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें 45 साल की उम्र में ही 30 अक्टूबर 1990 को हार्ट अटैक की वजह से विनोद मेहरा का निधन हो गया था. एक्टर को तीसरी पत्नी से दो बच्चें हुए एक लड़का रोहन और एक लड़की सोनिया मेहरा।

Back to top button