x
खेल

IND Vs SL : दूसरा टी20 मैच आज, क्रुणाल पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेट प्रेमियों को 28 जुलाई यानी बुधवार को भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच देखने को मिलेगा। यह मैच कोलंबो में रात 8 बजे खेला जाएगा। पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था। ऐसे में जहां शिखर धवन की अगुआई वाली टीम की कोशिश सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी, वहीं श्रीलंका सीरीज में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के इरादे से उतरेगा।

दरअसल यह मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना था। मगर भारतीय खेमे से क्रुणाल पंड्या की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच को स्‍थगित कर दिया गया था। वहीं दिन का दूसरा बड़ा मैच पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ब्रिजटाउन के शाम 7.30 बजे पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

क्रुणाल पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका –
क्रुणाल पंड्या मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 स्थगित कर दिया गया। हालांकि राहत की बात ये है कि क्रुणाल के संपर्क में आए दूसरे भारतीय खिलाड़ी कोरोना की चपेट में नहीं आए हैं और इसलिए अब भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज खेला जाएगा। बता दें क्रुणाल पंड्या कोविड पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो 7 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे और इसके बाद उनका दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा जिसमें नेगेटिव आने के बाद उनकी भारत वापसी होगी। वैसे क्रुणाल पंड्या के टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है।

क्रुणाल पंड्या एक ऑलराउंडर हैं तो ऐसे में एक ही खिलाड़ी उनकी जगह लेता दिख रहा जिसका नाम है कृष्णप्पा गौतम। कर्नाटक का ये खिलाड़ी भी लोअर ऑर्डर का अच्छा बल्लेबाज है और साथ में उनकी ऑफ स्पिन भी असरदार है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में गौतम ने डेब्यू किया था लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर सके थे। गौतम ने महज 2 रन बनाए और गेंदबाजी में 6 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन देकर एक ही विकेट चटकाया। लेकिन, टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले गौतम अब दूसरे मुकाबले में अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। कृष्णप्पा गौतम ने टी20 क्रिकेट में 62 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती.

Back to top button