x
भारत

कैब में सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, उबर ने 12 फीसदी तक बढ़ाया किराया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: देश में रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों का असर अब देश भर में दिख रहा है। इस बीच ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी उबर ने भी अपने रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले काफी समय से कैब सर्विस देने वाले ओला और उबर के ड्राइवर कैब सेवा की कीमत बढ़ाने की मांग कंपनी से कर रहे थे। ऐसे में अब उबर कंपनी ने उनकी मांगे मान ली हैं। कंपनी ने 12 फीसदी तक अपने रेट बढ़ा दिए हैं।

साउथ एशिया और भारत के उबर हेड नितीश भूषण ने इसे लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि हम अपने ड्राइवरों से मिलने वाले फीडबैक को समझते हैं। तेल की कीमतें अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में हमने अपने ड्राइवरों की मांग को मान लिया है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते हम दिल्ली-एनसीआर में कैब सर्विस की कीमत 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में हम तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर इससे जुड़े अन्य फैसले लेंगे।

उबर का ये फैसला उस समय आया है जब ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी ओला और उबर के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। उबर हेड नितीश भूषण ने कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर में कैब सर्विस की कीमत 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में हम तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर इससे जुड़े अन्य फैसले लेंगे।

Back to top button