x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक और एक्ट्रेस का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जानीमानी मलयाली फिल्म अभिनेत्री और स्टेज एक्टर केपीएसी ललिता का निधन हो गया। उनकी उम्र 74 वर्ष थी। मंगलवार की रात केरल के कोचि स्थित अस्पताल में ललिता का निधन हो गया। उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें दो फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका था। इसके अलावा उन्हें चार केरल स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म अमरम में 1999 में उनके किरदार के लिए और 2000 में शांतम में किरदार के लिए राष्ट्रीय अवार्ड मिला था।

पांच दशक से अधिक के अपने एक्टिंग करियर में ललिता ने 550 से अधिक तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह केरल संगी नाटक अकादमी की पांच साल तक चेयरपर्सन भी रही थीं। ललिता का जन्म केरला पीपुल्स आर्ट क्लब में जन्म हुआ था जोकि केरल में काफी लोकप्रिय ड्रामा ग्रुप है। उनका नाम माहेश्वरी अम्मा था, लेकिन फिल्मों में स्क्रीन के लिए उन्होंने अपना नाम ललिता चुना था। ललिता के साथ उन्होंने अपने नाम के साथ केपीएसी को जोड़ा था। Ads by

ललिता का विवाद दिवंगत मलयालम अभिनेता भरतन से हुआ था। उनका एक बेटा सिद्धार्थ है जोकि मलयाली सिनेमा में अभिनेता है। ललिता की एक बेटी भी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने ललिता के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ललिता एक दौर के इतिहास का हिस्सा हैं, उन्होंने अपने अभिनय से कई पीढ़ियों के दिल में जगह बनाई। मुख्यमंत्री ने बतौर केरल संगीत अकादमी चेयरपर्सन ललिता के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा आगे की सोच रखती थीं। विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी ललिता के निधन पर दुख जाहिर किया है।

Back to top button