x
टेक्नोलॉजी

iPhone 14 भी इस मामले में फेल,तहलका मचा रहा यह फोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इसे खरीदने के लिए फैंस की लाइन लग रही है। आईफोन हमेशा से ही अपनी ऊंची कीमत के लिए जाना जाता रहा है। आईफोन 14 प्रो मैक्स (1TB) की कीमत 1,89,900 रुपये है। यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन है। लेकिन आज भी आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है। आप भी हैरान रह जाएंगे और सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है। चलो पता करते हैं।

हम जिस स्मार्टफोन की बात करने जा रहे हैं उसका नाम Vertu Aster P Rococo Diamond है। आपको बता दें कि Vertu प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती है। जिसकी कीमत लाखों में है। आईफोन 14 प्रो मैक्स के आने के बाद यह फोन एक बार फिर चर्चा में है। Vertu Aster P Rococo Diamond की भारतीय कीमत 249,900 रुपये है। आपको बता दें कि इस कीमत में 3 iPhone 14 आ सकते हैं।

Vertu Aster P Rococo Diamond में 4.97 इंच का नीलम क्रिस्टल डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्रियो सीपीयू 64-बिट प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 मिलता है। इसमें 6GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। Vertu Aster P रोकोको डायमंड में 3200mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल पर इसमें 26 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। Vertu स्मार्टफोन अपनी कीमत और डिजाइन की वजह से काफी लोकप्रिय हैं।

वर्टू एस्टर पी रोकोको डायमंड कैमरा
Vertu Aster P Rococo Diamond में 20MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरे में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन ग्लोबल प्लग हेड वॉल चार्जर के साथ आता है। इसके अलावा बॉक्स में हेड फ्री, यूएसबी केबल और यूजर मैनुअल शामिल हैं।

Back to top button