x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कोयला खदान हादसे पर बनी है Akshay Kumar का ‘मिशन रानीगंज’,इन दिन होगी रिलीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने कॉमेडी सीरियस और एक्शन हर तरह की फिल्म में अपना दमखम दिखाया है। उनकी फिल्मों में अधिकतर कोई न कोई संदेश या सच्चाई दिखायी जाती है जिसे देखने वाले पसंद करते हैं। ओएमजी 2 के बाद वह इस साल मिशन रानीगंज लेकर आ रहे हैं। फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट आउट हो चुकी है।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। साथ ही एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी दी है। मोशन पोस्ट में फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स की एक झलक नजर आ रही है। सात ही वो साइट नजर आ रही है, जहां वो काम करते हैं। इस मोशन पोस्टर के आखिर में अक्षय कुमार की झलक देखने को भी मिल रही है।इस साल ‘ओएमजी 2’ में शिव भगवान के दूत बनकर आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अपने फैंस के सामने ‘मिशन रानीगंज’ की सच्चाई दिखाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर एक्टर काफी उत्साहित हैं।

ओएमजी 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचाने के बाद अक्षय कुमार अब एक बड़े मिशन के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा है. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की, जो 6 अक्टूबर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का टाइटल चार बार बदला गया है. कभी ‘कैप्सूल गिल’ तो कभी ‘द ग्रेट इंडियन एस्केप’, फिर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ के बाद ‘मिशन रानीगंज’ फाइनल किया गया. ये एक कोयला खदान हादसे की कहानी है, जिसमें करीब 65 लोगों की जान जाते-जाते बची थी. इन्हें बचाने के लिए जसवंत सिंह ने अपनी जान दांव पर लगा दी थी.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Upcoming Film) ने अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुर ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है। एक्टर ने बताया कि ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj Trailer) का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैंं।

पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने दूसरे मोशन पोस्टर की रिलीज के साथ अपनी आगामी रेस्क्यू थ्रिलर ‘मिशन रानीगंज’ के लिए उत्साह को बढ़ावा देना जारी रखा है. फिल्म, जिसने पहले ही अपने पोस्टर, टीज़र और चार्टबस्टर ट्रैक ‘जलसा 2.0’ से अपनी तरफ ध्यान खींचा है, वह एक एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्सपीरियंस का वादा करती है.फिल्म की कहानी 1989 के बैकड्रॉप पर बनी है, जिसकी कहानी रानीगंज के अहम रेस्क्यू मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए उत्साहित हैं और उनका ये इंतजार बस कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा ‘1989 में एक इंसान ने विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दी! #मिशनरानीगंजट्रेलर सोमवार, 25 सितंबर को आएगा। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें!’। आखिरी बार ‘OMG 2’ में नजर आए अक्षय की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस कापी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और एक्टर के पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका में अक्षय कुमार के साथ, ‘मिशन रानीगंज’ में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, मुकेश भट्ट, अक्षय वर्मा, इश्तियाक खान, दिनेश लांबा और वीरेंद्र सक्सेना जैसे टैलेंटेड कलाकारों की एक टीम है. वे सिर्फ़ बचाव रेस्क्यू मिशन टीम का सिर्फ आधा हिस्सा हैं. फिल्म का नया मोशन पोस्टर न सिर्फ फिल्म की एक रोमांचक झलक पेश करता है, बल्कि साहस और दृढ़ संकल्प के मूल विषय को भी प्रभावी ढंग से व्यक्त करता है.

टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बन कर तैयार हुई की ‘मिशन राजीगंज’ कोल माइन एक्सीडेंट पर आधारित कहानी है, जिसने देश और दुनिया को सदमे में डाल दिया था। फिल्म में 1989 में हुए कोल हादसे को दिखाया जाएगा। इसमें अक्षय कुमार, जसवन्त सिंह गिल के कैरेक्टर में नजर आएंगे। वहीं, उनकी पत्नी के रोल में परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) हैं। बड़े पर्दे पर दोनों की बेमिसाल जोड़ी को ‘केसरी’ में देखा जा चुका है।

टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) समेत रवि किशन, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और गौरव प्रतीक जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि ये फिल्म 6 अक्टूब को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

अक्षय कुमार ने शनिवार को एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का छोटा सा वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ”एक आदमी जिसने विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दी।

‘मिशन रानीगंज’ को वासु भगवानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। पश्चिम बंगाल के रानीगंज में 1989 में कोयला हादसा की यह घटना ‘काला पानी’ जैसी साबित हुई थी। 1989 की एक रात को खदान में काम करते हुए वर्कर्स ने नोटिस किया कि कोई ब्लास्ट हुआ है, जिससे कोयला खदान के बाहर की सतह क्रैक हो गई है। उस ब्लास्ट से पूरी खदान हिल गई है।

दरार की वजह से पानी का तेज बहाव अंदर आ गया। बहाव इतना ज्यादा था कि अंदर फंसे कुछ मजदूरों की मौत हो गई। जो लिफ्ट के पास थे, वह किसी तरह बच गए। लेकिन अंदर 65 और मजदूर थे, जो फंस गए थे। पानी का बहाव बढ़ता जा रहा था और इससे वहां फंसे लोगों की उम्मीदें खोती जा रही थीं। तब इन सबमें एक कर्मचारी जसवंत सिंह गिल थे, जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कोयले की खदान में फंसे उन 65 फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

‘मिशन रानीगंज’ ने अपने रोमांचक मोशन पोस्टर के साथ ही दर्शकों, फिल्म उद्योग के अंदरूणी सूत्रों, और समीक्षकों की उत्सुकता को सफलतापूर्वक बढ़ा दिया है. फिल्म का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इसे साल की सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. ‘मिशन रानीगंज’ एक फिल्म है जो मानवीय भावनाओं, इंजीनियरिंग बुद्धि, दृढ़ संकल्प, और वीरता का प्रतीक है. यह फिल्म रुस्तम के बाद टीनू सुरेश देसाई की एक और बड़ी थ्रिलर है, जिसकी लोग बड़ी तारीफ कर रहे हैं.

Back to top button