Krishnanagar seat of West Bengal Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/krishnanagar-seat-of-west-bengal/ Local news website Mon, 22 Apr 2024 06:02:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png Krishnanagar seat of West Bengal Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/krishnanagar-seat-of-west-bengal/ 32 32 184363435 महुआ मोइत्रा का Eggs और ‘Sex’ वाला वीडियो वायरल https://www.bignews.co/2024/04/18/mahua-moitra-video-of-eggs-and-sex-goes-viral/ Thu, 18 Apr 2024 14:22:42 +0000 https://www.bignews.co/?p=126996 नई दिल्ली – पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ रहीं महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर उनके पक्ष और विपक्ष में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो में महुआ एक पत्रकार के सवालों का जवाब देती दिख रही हैं। Conversation between …

The post महुआ मोइत्रा का Eggs और ‘Sex’ वाला वीडियो वायरल appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ रहीं महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर उनके पक्ष और विपक्ष में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो में महुआ एक पत्रकार के सवालों का जवाब देती दिख रही हैं।

‘सेक्स’ से उन्हें एनर्जी मिलती है

जिस पर महुआ जवाब दे रही हैं कि ‘सेक्स’ से उन्हें एनर्जी मिलती है। इस वीडियो के वायरल Mahua Moitra Viral Video होने के कुछ ही देर में इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से tweet कर वीडियो को फर्जी बताया है। उसने कहा है कि महुआ ने उनके सवाल का जवाब कुछ और दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है।महुआ मोइत्रा हमेशा से अपने outspoken style के लिए जानी जाती रही हैं। ऐसे में एक चुनावी दौरे पर रिपोर्टर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महुआ मोइत्रा से रिपोर्टर पूछता है कि आपकी सोर्स ऑफ एनर्जी क्या है, यानि आपके शरीर को ऊर्जा कहां से मिलती है, इसपर उनका जवाब सुनकर सभी शॉक हो गए।

वीडियो के साथ हुई छेड़छाड़

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इस बात का मजाक बनाया तो कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए।टीएमसी नेता और पूर्व सांसद ने अपने सस्पेंसन, बंगाली संस्कृति,महिलाओं के लिए गलत सोच रखने वालों की अवहेलना की है।साथ ही दुख जताया है कि लोग महिलाओं की इज्जत करना भूल गए हैं।

महुआ मोइत्रा ने EGGS कहा था

पत्रकार तमाल साहा समेत कुछ लोगों ने महुआ मोइत्रा के पक्ष में अपनी बातें रखी हैं। तमाल साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि मैंने महुआ मोइत्रा से सवाल पूछा था कि उनकी ऊर्जा का स्रोत क्या है। इसके जवाब में महुआ ने EGGS यानी अंडा कहा था। तमाल साहा ने आगे लिखा है कि वीडियो के ऑडियो से जान-बूझकर छेड़खानी की गई है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि लोग इस वीडियो को विकृत कर अलग अलग तरह की बातें कह रहे हैं।

The post महुआ मोइत्रा का Eggs और ‘Sex’ वाला वीडियो वायरल appeared first on bignews.

]]>
126996