x
भारतराजनीति

UP Election : जारी है 5वें चरण का मतदान, 3 बजे तक 46.28% वोटिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में आज पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ये खासा अहम फेज माना जा रहा है क्योंकि इसमें तमाम दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इस फेज के प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं जो सिराथू विधानसभा क्षेत्र से हैं, वहीं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक अमेठी जिले में 46.42 प्रतिशत, अयोध्या में 50.66, बहराइच में 48.75, बाराबंकी में 45.53 प्रतिशत, चित्रकूट में 51.56, गोंडा में 46.62, कौशांबी में 48.66 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44.29, प्रयागराज में 42.62, रायबरेली में 46.86 प्रतिशत, श्रावस्ती 49.40 प्रतिशत और सुलतानपुर में 46.43 प्रतिशत मत पड़े। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस बीच दोपहर तीन बजे तक 46.28 % फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Back to top button