x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

CID फेम ‘फ्रेडरिक्स’ उर्फ दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में हुआ निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सीआईडी ​​में ‘फ्रेडरिक्स’ की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय अभिनेता दिनेश फडनीस का निधन हो गया है.CID ​​में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस ने इस दुन‍िया को अलविदा कह द‍िया है. दिनेश के अच्‍छे दोस्‍त और सीआईडी में दया का क‍िरदार न‍िभाने वाले को-एक्‍टर दयानंद शेट्टी ने द‍िनेश फडनीस के न‍िधन की खबर की पुष्‍ट‍ि की है. दयानंद ने बताया कि द‍िनेश का न‍िधन देर रात 12 बजे हो गया. वह वेंट‍िलेटर पर थे. उन्‍हें मुंबई के तुंगा हॉस्‍प‍िटल में भर्ती किया गया था. खबर थी कि फडनीस को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

View this post on Instagram

A post shared by Dinesh Phadnis (@dineshphadnis)

दयानंद शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट

दयानंद शेट्टी ने इंडियन एक्प्रेस से दिनेश फडनीस के निधन पर बात करते हुए कहा, ”दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली.” दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश फडनीस का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ है. उन्होंने कहा, ”बहुत सारी जटिलताएं थीं और उन्हें कल रात वेंटिलेटर से हटा दिया गया.”असल में उनका फेफड़ों का इलाज चल रहा था. द‍िनेश के न‍िधन के बाद दयानंद शेट्टी ने ईटाइम्‍स को बताया, ‘हां, वो हमारे बीच नहीं रहे. ये लगभग देर रात 12.8 म‍िनट पर हुआ. मैं अभी उन्‍हीं के घर हूं. इस समय सीआईडी टीम का हर शख्‍स यहां मौजूद है.एक्टर का अंतिम संस्कार सुबह 10.30 बजे मुंबई के दौलत नगर शमशानघाट में होगा.’

कार्डियक अरेस्ट की आई थी खबर

इससे पहले खबर आई थी कि दिनेश फडनीस को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में दया शेट्टी ने पुष्टि की कि यह कार्डियक अरेस्ट नहीं बल्कि लीवर फेलियर है.

सोशल मीडिया पर भी रहते हैं एक्टिव

आपको बता दें कि दिनेश फडनीस, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते थे. वह अक्सर अपनी फोटो और कॉमेडी वीडियो को लेकर फैंस के बीच बने रहते हैं. दिनेश फडनीस ने साल 1998 से 2018 तक टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का हिस्सा रहे. उन्होंने इस शो में बतौर फ्रेडरिक्स बनकर दर्शकों पर काफी दिनों तक राज किया. उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

दिनेश फडनीस के लीवर पर हुआ था असर

दया शेट्टी ने आगे बताया था, “दिनेश किसी अन्य बीमारी का इलाज करा रहे थे, लेकिन दवा ने उनके लीवर पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. इसलिए हमेशा दवाइयों को बहुत सावधानी से लेने की सलाह दी जाती है. आप कभी नहीं जानते कि जो दवा आप किसी चीज के इलाज के लिए ले रहे हैं वह कब किसी अन्य बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है. एलोपैथिक दवाओं को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए.”

दिनेश फडनीस ने ऋतिक रोशन संग किया था काम

दिनेश फडनीस ‘सीआईडी’ के अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में भी एक छोटा रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘सरफरोश’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ मूवी में भी काम किया था. हालांकि उन्हें सीआईडी शो ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी.

कई किरदार में आ चुके हैं नजर

नब्बे के दशक का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ में दिनेश फडनीस एक इंस्पेक्ट के किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. उन्होंने शो में कई साल तक काम किया. इससे अलावा वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी दिखे हैं. लंबे समय से दिनेश एक्टिंग से दूर है. वह मराठी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते है.

सीआईडी से घर-घर में पॉपुलर हुए दिनेश फडनीस

लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो सीआईडी ​​में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने के बाद दिनेश फडनीस घर-घर में पॉपुलर हो गए थे. सीआईडी पहली बार 1998 में प्रसारित हुआ और सोनी टीवी पर 20 साल तक चला. उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने सुपर 30 और सरफरोश जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं.

Back to top button