x
खेल

खौफ के साये में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, 24 साल बाद पहुंची पाकिस्तान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कराची – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान (Australia Tour Of Pakistan) पहुंच गई है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा. एक मात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा. इससे पहले आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम चार्टर्ड फ्लाइट के तहत पाकिस्तान पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया के बाद इसी साल इंग्लैंड का भी पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है.

साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई बस टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से कोई भी टीम वहां जाने से कतरा रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 5 साल पहले लाहौर में चर्च में आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में जब पाकिस्तान का दौरा किया था, उस समय उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. सुरक्षा अधिकारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान पहुंचने की पुष्टि की. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि टीम पहुंच चुकी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की आगामी सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम से कई स्टार खिलाड़ियों को दूर रखा है. पेस तिकड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins), जोस हेजलवुड और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) सहित विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का जलवा नहीं दिखेगा. इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वॉड –
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसर, मिचेल स्वेप्सन.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम इस प्रकार हैं –
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा.

Back to top button