x
भारत

MP : भारी बारिश से सुनार नदी में आया उफान, सोए हुए लोगों की रस्सी बांधकर बचाई गई जान – Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

भोपाल – मध्य प्रदेश में प्री-मानसून की वजह से कई भोपाल, सागर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से सुनार नदी में ऊफान आ गया और जल स्तर पर भी काफी ऊपर तक बढ़ गया। बारिश के कारण नदी में आए अचानक उफान से एक निर्माणाधीन पुल पर सो रहे कई लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद पुल के दोनों तरफ रस्सी बांधकर लोगों को बचाया गया।

यह पुल सागर जिले के रहली क्षेत्र में बन रहा है। गुरुवार रात को कुछ मजदूर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर सो गए। लेकिन, जब वह उठे तो नीचे पानी का सैलाब था। जब लोगों को इस बात की सूचना मिली की पुल पर मजदूर फंस गया है तो लोगों ने उसे रस्सी बांधकर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह पुल रहली क्षेत्र के सूर्य मंदिर घाट पर बन रहा है।

जानकारी पुलिस को मिली तो जिले एक आलाधिकारियों से सहित पुलिस की टीम वहां पहुंची। करीब ती घंटे तक मेहनत करने के बाद बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया।

Back to top button