google pixel 9 pro Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/google-pixel-9-pro/ Local news website Fri, 29 Mar 2024 16:12:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png google pixel 9 pro Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/google-pixel-9-pro/ 32 32 184363435 अडानी नी की कंपनी में मुकेश अंबानी ने खरीदी बड़ी ह‍िस्‍सेदारी https://www.bignews.co/2024/03/29/mukesh-ambani-bought-a-big-stake-in-adani-nee-company/ Fri, 29 Mar 2024 16:12:20 +0000 https://www.bignews.co/?p=125666 नई दिल्ली – अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अदाणी के मध्यप्रदेश पावर परियोजना में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके जरिये कैप्टिव उपयोग के लिए संयंत्रों की 500 मेगावाट बिजली का उपयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। ये पहली बार है जब मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के …

The post अडानी नी की कंपनी में मुकेश अंबानी ने खरीदी बड़ी ह‍िस्‍सेदारी appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अदाणी के मध्यप्रदेश पावर परियोजना में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके जरिये कैप्टिव उपयोग के लिए संयंत्रों की 500 मेगावाट बिजली का उपयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। ये पहली बार है जब मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के बीच समझौता हुआ है।

गुजरात से ताल्‍लुक रखने वाले दोनों कारोबारी एशिया के सबसे अमीर शख्‍स बनने की दौड़ में सालों से एक-दूसरे के आसपास रहते हैं. दोनों का कारोबार अलग-अलग है।दोनों सिर्फ क्‍लीन एनर्जी ब‍िजनेस को लेकर एक-दूसरे के सामने हैं. इस कारोबार में दोनों ने अरबों रुपये का न‍िवेश करने का प्‍लान क‍िया है।लेक‍िन अडानी की ज‍िस कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड (Mahan Energen limited) में मुकेश अंबानी ने बड़ी ह‍िस्‍सेदारी खरीदी है, आपको शायद ही उसके बारे में जानकारी हो।आइए आज बात करते हैं।

महान एनर्जन लिमिटेड (MEL), अडानी पावर (Adani Power) की सब्सिडियारी कंपनी है।अब एमईएल (MEL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बीच करार हुआ है।महान एनर्जन, मध्य प्रदेश के सिंगरौली के पास कोयले से चलने वाला थर्मल पावर प्‍लांट ऑपरेट करती है।अभी इस कारखाने में 1200 मेगावाट (2×600 मेगावाट) बिजली तैयार की जाती है।कंपनी की तरफ से 1600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) बिजली बनाने की योजना तैयार की गई है।इसमें अल्‍ट्रा सुपरक्र‍िट‍िकल टेक्‍नीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है।यह पहला मौका है जब दो कॉम्पिटिटिव बिलेनियर इंडस्ट्रियलिस्ट के बीच किसी तरह की पार्टनरशिप हुई है। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 20,14,010.63 करोड़ रुपए है। 31 मार्च 2023 के अनुसार, रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपए है। कैश प्रॉफिट 1,25,951 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 73,670 करोड़ रुपए है।रिलायंस अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और हाइड्रोजन), रिटेल और डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती है।

The post अडानी नी की कंपनी में मुकेश अंबानी ने खरीदी बड़ी ह‍िस्‍सेदारी appeared first on bignews.

]]>
125666