film based on Ramayana Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/film-based-on-ramayana/ Local news website Mon, 22 Apr 2024 06:03:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png film based on Ramayana Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/film-based-on-ramayana/ 32 32 184363435 साई पल्लवी ने ‘शीला की जवानी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस -फोटो https://www.bignews.co/2024/04/17/sai-pallavi-did-a-tremendous-dance-on-the-song-sheela-ki-jawani-photo/ Wed, 17 Apr 2024 14:14:02 +0000 https://www.bignews.co/?p=126878 मुंबई – जल्द ही फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामयण’ में नजर आने वाली साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ कई और स्टार्स भी नजर आने वाले हैं, जिनमें से रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे …

The post साई पल्लवी ने ‘शीला की जवानी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस -फोटो appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – जल्द ही फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामयण’ में नजर आने वाली साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ कई और स्टार्स भी नजर आने वाले हैं, जिनमें से रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में साई के फैंस उनको माता सीता के किरदार में देखने के लिए बेसब्र हुआ जा रहे हैं और इसकी रिलीज का वेट कर रहे हैं.

साई पल्लवी को वीडियो

एक्ट्रेस साई पल्लवी की अपनी बेहतरी अदाकारी के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपनी अदाकारी और नैचुरल ब्यूटी से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ी है. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कैटरीना कैफ के पॉपुलर गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. यह उनके कॉलेज में हुए डांस कंपीटिशन के दौरान का है. साई कॉलेज ऑडोटोरियम के मंच पर एक सहेली के साथ डांस कर रही हैं. वहीं, ऑडियंस के रूप में बैठे स्टुडेंट्स की हूटिंग की आवाजें आ रही हैं.साई पल्लवी को वीडियो में सफेद क्रॉप-टॉप और पिंक बॉटम पहने देखा जा सकता है. वीडियो में साई पल्लवी को कमाल के डांसिंग मूव करते हुए देखा जा सकता है. हूबहु कैटरीना कैफ की तरह डांस करते हुए दिख रही हैं. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि साई शुरू से ही अच्छी डांसर रही हैं. उन्होंने कई डांसिंग रियलिटी शो में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है.

कैटरीना के गाने पर किया जबरदस्त डांस

वीडियो में साई बेबी पिंक टॉप के साथ व्हाइट क्रॉप शर्ट को बांधे और धोती पैंट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर गजब का जोश देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ और लड़कियां भी स्टेज पर आकर साई को जॉइन करती हैं. वीडियो के बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो को Youtube Telugu पर शेयर किया गया है. साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से की थी, जिसमें उन्होंने मलार का किरदार निभाया था. इसी फिल्म से वो काफी पॉपुलर हो गई थीं.

मां ने डांस के लिए किया प्रेरित

एक पुराने साक्षात्कार में साई ने डांस में उनकी रुचि कैसे हुई इसे लेकर खुलासा किया था। उन्होंने अपनी मां को इसका श्रेय देते हुए साझा किया कि वह कैसे नृत्य करने लगी? पल्लवी ने खुलासा किया कि उनकी मां विश्वास करती थी कि वह एक अच्छी डांसर हैं। अपनी मां की प्रेरणा से पल्लवी ने खुद को डांस के लिए प्रेरित किया। अभिनेत्री ने बताया कि किस तरह वह अपने परिवार के साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का डांस देखा करती और उनसे प्रेरित होती थी।

साई पल्लवी डांसिंग रियलिटी शोज में किया पार्टिसिपेट

साल 2008 में साई पल्लवी ने उंगलिल यार अदुथा प्रभु देवा नाम के डांसिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया. साल 2009 में, साई ने ‘धी4’ में हिस्सा लिया था. साई को हमेशा से ही डांस का शौक रहा है. इंडिया टुडे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मां ने मुझे माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय के वीडियो दिखाना शुरू कर दिया और मैं प्रैक्टिस करती रही.”

कुछ समय पहले शादी की उड़ी थी अफवाह

बता दें कि कुछ समय पहले साई की एक वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि साई ने राजकुमार पेरियासामी से शादी कर ली है. ये वीडियो कई सोशल मीडिया पेज और फैन क्लब्स पर शेयर की थी. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगी तो लोग साई को बधाई देने लगे. बात इस हद तक पहुंच गई कि आखिर में साई को ट्विटर पर आकर सफाई देनी पड़ी उनकी शादी नहीं हुई है. बल्कि ये उनकी फिल्म SK21 की पूजा सेरेमनी का वीडियो है. इसे देखकर उनके कई फैन्स ने तो राहत की सांस ली थी.

साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें रणबीर कपूर के अलावा यश, सनी देओल, विजय सेतुपति, लारा दत्ता और नवीन पॉलीशेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा साई जल्द ही आमिर खान की पहली फिल्म में उनके बेटे जुनैद खान के साथ भी नजर आने वाली हैं. साथ ही उनके कई और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं, जिसमें तमिल फिल्म ‘अमरन’ भी शामिल है.

The post साई पल्लवी ने ‘शीला की जवानी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस -फोटो appeared first on bignews.

]]>
126878
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़ https://www.bignews.co/2023/05/03/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81/ Wed, 03 May 2023 15:14:04 +0000 https://www.bignews.co/?p=96682 मुंबई – रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, तब से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 16 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यही वजह है कि फैंस इसके …

The post मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़ appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, तब से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 16 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यही वजह है कि फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि बहुत जल्द इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है।

इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही ऑडियंस के सामने आ सकता है। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि इस ट्रेलर को ऑडियंस के सामने लाने से पहले प्रभास अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 9 मई 2023 को रिलीज हो सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि मुंबई में ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट का होगा, जो ऑडियंस को रामायण की दुनिया में ले जाएगा।

जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है तब से इसपर विवाद चल रहा है। कभी रावण के लुक पर, कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी। वहीं जब रामनवमी के अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ था तो उसपर भी जमकर विवाद हुआ था और शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

The post मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़ appeared first on bignews.

]]>
96682