x
कोरोनाभारत

कोरोना से बढ़ते जा रहे मौत के आंकड़े बढ़ा रही हे चिंता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस (Corona Case) की संख्‍या लगातार कम हो रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के मामलों में 11 फीसदी की कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुकाबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए है, मगर मौत की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस दौरान 805 लोगों की मौत हो गई। देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19198 रही, जो नए मामलों से कम ही है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,27,632 लोग उबर चुके है, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334 है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके है।

बता दे की उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान पर नजर डालें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 74,33,392 डोज भी शामिल है।

संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत के नीचे है। दैनिक संक्रमण दर 1.12 फीसदी है। यह पिछले 25 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है।

Back to top button