x
टेक्नोलॉजी

Gmail के इस नए फीचर्स से रिचार्ज न होने पर भी कर सकेंगे कॉल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोशियल साइट का यूज़ करने वाले सभी यूजर Gmail से ज़्यादातर वाकिफ ही होंगे। क्युकी आये दिन व्यक्तिगत हो या ऑफिस कामकाज सभी के वार्तालाप के लिए ज्यादातर Gmail का ही उपयोग करते है। पर क्या आप उसके कई उपयोगी फ़ीचर्स के बारे में जानते है?

इंस्टैंट मैसेजिंग की दुनिया में वॉट्सऐप की बादशाहत बरकरार है और उसे कमजोर करने के लिए कई कंपनियां अपनी-अपनी कोशिश कर रही है। गूगल ने अपने Gmail के लिए एक नया फीचर जारी किया है। फीचर के तहत अब Gmail में मौजूद गूगल चैट के जरिए आप ऑडियो और वीडियो कॉल्स भी कर सकेंगे। इसके लिए अलग से ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का नया अपडेट एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म के मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया है। इसके जरिए ना सिर्फ आप Gmail यूजर को कॉल कर सकेंगे, बल्कि Gmail में आपको मिस्ड कॉल और ऑनगोइंग कॉल की डिटेल्स भी दिखेगी। Gmail पर आए ये नए फीचर्स बाकी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की तरह ही है।

गूगल ने इस फीचर का ऐलान सितंबर में किया था, जो अब नए अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंच रहा है। कॉलिंग फीचर के लिए अब गूगल चैट में आपको ऊपर की तरफ फोन और वीडियो के आइकॉन भी दिखाई देने लगेंगे। कॉल करने के लिए आपको बस इन आइकॉन को टैप करना होगा। चल रही कॉल के बारे में Gmail आपको ब्लू बैनर के जरिए बताएगा, जो स्क्रीन के टॉप पर होगा। इसमें व्यक्ति का नाम और कॉल की ड्यूरेशन होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर्स का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों कर सकेंगे। इसके लिए Gmail ऐप को ओपेन करने होगा। इसके बाद चैट टैब पर क्लिक करना होगा। गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए यह फीचर डिफॉल्ट इनेबल मिलेगा। कॉल के बारे में Gmail ब्लू बैनर के जरिए बताएगा, जो स्क्रीन के टॉप पर होगा। इसमें व्यक्ति का नाम और कॉल की अवधि भी नजर आएगी।

इसी तरह मिस्ड कॉल के बारे में लाल रंग के फोन या वीडियो आइकॉन के जरिए पता लगेगा। नया कॉलिंग फीचर व्यक्तिगत गूगल अकाउंट्स वाले सभी यूजर्स के साथ-साथ Google Workspace, G Suite बेसिक और बिजनस कस्टमर्स के लिए जारी किया जा रहा है। कॉलिंग करने के लिए जरूरी है कि कॉल करने वाला और कॉल रिसीव करने वाला, दोनों ही जीमेल के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों।

Back to top button