x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जब शाहरुख फराह खान की डिलीवरी के बाद पहुंचे थे हॉस्पिटल ,एक्टर को देख मरीज की ऐसी हो गई थी हालत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सुपरस्टार शाह रुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में कई सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई थी। 30 साल पहले इस फिल्म ने सेट पर दो जिगरी यार भी मिले।जो आज तक साथ हैं। दोनों एक-दूसरे के हर सुख दुख में खड़े होते हैं। इसी बीच अब फराह खान ने शाह रुख को लेकर एक पुराना और मजेदार किस्सा शेयर किया है। जो उनकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ है।

शाहरुख को देख मच गई थी भगदड़

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान ने अपनी आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों को जन्म दिया था। डायरेक्टर ने अपनी डिलीवरी के दिन को याद करते हुए कहा कि, 15 साल पहले जब मेरे डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे। यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी तो शाह रुख मुझसे मिलने अस्पताल पहुंचा था और वहां भगदड़ मच गई। हर कोई उसे देखने आ रहा है। अस्पताल के मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए थे।

‘मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आए थे और शाहरुख वहां खड़े थे’

इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डिलीवरी के बारे में खुलकर बात की। उन्हें तीन बच्चे एकसाथ हुए थे और 15 साल पहले हुई उनकी ये डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे और यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। शाहरुख उनसे मिलने आए, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘शाहरुख उसी दिन अस्पताल आए और वहां भगदड़ मच गई। मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आए थे और शाहरुख खड़ा है।’

‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान क्या हुआ?

फराह ने उस किस्से का भी जिक्र किया जब उन्हें पता चला कि वह कंसीव नहीं कर सकतीं। उन्होंने बताया, ‘एक दिन जब हम ओम शांति ओम की शूटिंग कर रहे थे, लंच ब्रेक के बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा- इस बार भी नहीं हो पाया। इस बीच, उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए वापस बुलाया। मैं अंदर गई और शाहरुख को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैं रोने वाली थी। इसलिए, उन्होंने सभी को ब्रेक लेने के लिए कहा और मुझे अपनी वैन में ले गए, जहां मैं एक घंटे तक रोती रही।’

शाह रुख के सामने रोई थी फराह

इस दौरान फराह ने ये भी बताया है कि जब वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं तो शाह रुख के सामने रोई भी थीं। उन्होंने कहा- एक दिन जब हम फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रहे थे। तब लंच ब्रेक के बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा था इस बार भी नहीं हो पाया। इसी बीच उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए वापस बुलाया। मैं अंदर गई और शाह रुख को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने सभी को ब्रेक लेने के लिए कहा और मुझे अपनी वैन में ले गए। जहां मैं उसके सामने करीब एक घंटे तक रोती रही।

फराह खान ने शाहरुख की इन फिल्मों का किया है निर्देशन

बता दें कि फराह ने दिसंबर 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। उन्होंने 2008 में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया। फराह ने बतौर निर्देशक ‘मैं हूं ना (2004)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान अहम भूमिका में थे। उन्होंने शाहरुख को ‘ओम शांति ओम’ (2007) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) में भी निर्देशित किया।

फैंसी प्रैम लेकर आए शाहरुख, लेकिन घर के दरवाजों में नहीं हुई फिट

फराह खान ने याद किया कि शाहरुख खान एक ट्रिप्लेट के लिए एक फैंसी प्रैम लेकर आए थे, लेकिन उनके घर के दरवाजों में वह फिट नहीं हो पाई. फराह खान ने कहा, ”वह घर आए और प्रैम को जोड़ा, लेकिन वह बहुत बड़ी थी, इसलिए किसी भी दरवाजे से बाहर नहीं निकल पाई. फराह ने आगे बताया कि शाहरुख खान पत्नी गौरी ने उनके लिए बेबी शावर भी होस्ट किया था

अपनी मां के बाद शाहरुख को दी थी प्रेग्नेंट होने की न्यूज

इसी इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थीं तो कई महीनों तक तनाव में थीं. उन्होंने बताया कि वह अपने डॉक्टर से मिलने के बाद ‘ओम शांति ओम’ के सेट पर शाहरुख के सामने रोई थीं. हालांकि, फराह ने बताया कि अंत में वह कंसीव करने में कामयाब रही और शाहरुख खान दूसरे शख्स थे, जो इस बारे में जानते थे. सबसे फराह ने यह खबर अपनी मां को दी थी.

जब भी शाहरुख शर्ट उतारते, उल्टी कर देती थीं फराह खान

फराह खान ने बताया, ”मैंने शाहरुख से कहा कि मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती हूं. शाहरुख ने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘क्या तुम प्रेग्नेंट हो?’ हमें अभी भी दर्दे-ए-डिस्को खत्म करना था और जब भी वह अपनी शर्ट उतारते तो मैं उल्टी कर देती थी. वह मेरे बगल में एक बाल्टी रखते थे. वह बहुत प्यारे हैं. उन्होंने निर्देशक की कुर्सी के बजाय मेरे लिए लेजी बॉय काउच का ऑर्डर दिया, ताकि मैं माइक के साथ लेट सकूं और लोगों पर चिल्ला सकूं.”

2008 में फराह खान ने दिया था ट्रिप्लेट को जन्म

बता दें कि फराह खान के ट्रिप्लेट के नाम जार, अन्या और दीवा हैं. 2004 में फराह खान ने डायरेक्टर शिरीष कुंदर से शादी की थी. कपल ने अपने तीनों बच्चों का वेलकम 2008 में किया.

Back to top button