x
बिजनेस

ऑनलाइन मीटिंग में मसाज कराते दिखे AirAsia के सीईओ,लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः एयर एशिया (Air Asia) के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर टोनी फर्नांडीस (Tony Fernandes) ने वर्चुअल मीटिंग में ऐसी हरकत कर दी कि मामला सुर्खियों में आ गया है. दरअसल हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है. यह तस्वीर उन्होंने खुद ही लिंक्डिन पर पोस्ट की. फोटो में वह बिना शर्ट के दिख रहे हैं.Air Asia के CEO टोनी फर्नांडीस ने ये तस्वीर खुद अपने लिंक्डइन पेज पर शेयर की है। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि ये एक तनावपूर्ण हफ्ता था और वेरानिता योसेफिन यानि जो महिला आपको तस्वीरों में दिख रही है। उसने मुझे मालिश का सुझाव दिया।

वायरल हुई तस्वीरें

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने लिंक्डिन पर पोस्ट 16 अक्टूबर को शेयर किया था.फोटो में टोनी बिना शर्ट के बैठे हुए हैं और तेल-मालिश का लुत्फ ले रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि वह इस दौरान कंपनी के मैनेजमेंट के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने लिंक्डिन पोस्ट पर अपनी कंपनी के इस वर्क कल्चर की खूब तारीफ भी की है. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है.

कंपनी के इस वर्क कल्चर की खूब तारीफ

दरअसल एयर एशिया के CEO टोनी फर्नांडीस ने ये तस्वीर खुद अपने लिंक्डइन पेज पर शेयर की है। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि ये एक तनावपूर्ण हफ्ता था और वेरानिता योसेफिन यानि जो महिला आपको तस्वीरों में दिख रही है। उसने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयरएशिया संस्कृति से प्यार है। मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं। टोनी फर्नान्डिज़ ने आगे लिखा कि उनकी कंपनी बढ़िया तरक्की कर रही है। ‘कैपिटल ए’ श्रेणी का ढांचा तैयार हो रहा है। उन्होंने लिखा कि जो भी उन्होंने बनाया है, उन्हें उस पर गर्व है.

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

काफी लोगों ने एयर एशिया के CEO को खरी-खोटी सुनाई. कई ने इसे ‘अनुचित’ करार दिया तो कईयों ने इसे पागलपंती कहा. एक यूजर ने कहा कि ‘आप मीटिंग खत्म कर सकते थे और फिर अपनी मालिश करा सकते थे. मुझे नहीं लगता कि सभ्य संस्कृति में यह उचित है.’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी की महिलाएं इस संदर्भ में सहज या सुरक्षित महसूस करेंगी और यह देखते हुए कि आप बॉस हैं, वे संभवतः इसकी शिकायत भी नहीं करेंगी.’

एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हमें सभी शारीरिक आकारों का जश्न मनाना चाहिए। यूजर के कहने मतलब था कि फर्नांडीज ने अपने थुलथुले शरीर की परवाह किए बिना शर्टलेस होने का जो साहस दिखाया है, वो काबिले तारीफ है। शर्टलेस होने के लिए सिक्स पैक होना ही जरूरी नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- इस बॉस को प्यार करो।

जहां एक तरफ कुछ लोगों ने तारीफ की। वहीं, बहुत से यूजर्स ने इसे गलत ठहराते हुए लिखा नाराजगी जताई। एक ने लिखा- एक वयस्क व्यक्ति, जो सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी का CEO है, शर्टलेस होकर मालिश कराते हुए मैनेजमेंट की मीटिंग लेता है। यह कहीं से भी सही नहीं है। इस व्यक्ति को पद से हटा देना चाहिए। दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा- मैंने एक मैनेजमेंट मीटिंग के दौरान अपनी शर्ट उतार दी और मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- लिंक्डइन पर मेरी पसंदीदा पोस्ट। मैं आपके दैनिक जीवन के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हूं।

Back to top button