x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

श्रेयस तलपड़े हो गए थे क्लिनिकली डेड! दिए गए थे इलेक्ट्रिक शॉक,एक्टर ने अब किया ये खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए साल 2023 मुश्किल भरा रहा है. श्रेयस को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद डॉक्टर को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी. श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर सुनकर उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे. अब श्रेयस रिकवर हो रहे हैं और उन्होंने अपने डरावने अनुभव के बारे में बताया है. श्रेयस ने बताया है कि वह इससे पहले कभी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुए थे.

श्रेयस ने साझा किया हार्ट अटैक का अनुभव

View this post on Instagram

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि वह क्लिनिकली डेड हो गए थे. श्रेयस ने बताया कि मैं कभी भी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुआ हूं. फ्रेक्चर तक के लिए भी नहीं. मैंने ये कभी नहीं देखा था. कभी अपनी हेल्थ को हल्के में मत लो. जान है तो जहान है. इस तरह का अनुभव आपका जिंदगी की तरफ नजरिया बदल देता है. मैंने 16 साल की उम्र से थिएटर करना शुरू किया था और 20 साल की उम्र में प्रोफेशनल एक्टर बन गया था. मैं बीते 28 सालों से सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं. हम अपने परिवार को फॉर ग्रांटेड लेते हैं. हमे लगता है हमारे पास टाइम है.

ये जादू से कम नहीं था

श्रेयस ने आगे कहा- वह अब घर आ गए हैं. उनकी वापसी किसी जादू से कम नहीं थी. मैं अपने डॉक्टर और पत्नी दीप्ति का शुक्रिया अदा करता हूं. श्रेयस ने कहा- मैं बीते ढाई साल से नॉनस्टॉप काम कर रहा हूं और अपनी फिल्मों के लिए ट्रैवल कर रहा हूं. हालांकि बीते कुछ महीनों से मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था. ये थोड़ा सा अलग था लेकिन मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा था तो मुझे लगा थोड़ा सा थक गया हूं जो नॉर्मल था. जो मैं करता हूं वो मुझे बहुत पसंद है इसलिए करता रहता हूं. मैंने बॉडी चेकअप करवाया था.श्रेयस ने कहा- मैंने ईसीजी, 2डी इको, सोनोग्राफी और ब्लड टेस्ट करवाए थे. मेरा कोलेस्ट्रॉल बहुत हाई था और मैं उसकी दवाईयां ले रहा था. हार्ट प्रॉब्लम की मेरी फैमिली हिस्ट्री रही है. जिसकी वजह से मैं सावधानियां बरत रहा था.

सांस लेने में तकलीफ हुई और दर्द हुआ

Shreyas Talpade करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती थी और अब श्रेयस बिल्कुल ठीक हैं और काम पर वापस लौट चुके हैं. इसी बीच अब उन्होंने खुलासा किया है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब वो क्लिनिकली डेट थे. श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैं जब वेलकम टू द जंगल के सेट से घर लौट रहे थे तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और अचानक ही उनके बाएं हाथ में दर्द महसूस हुआ’.

मुझे लगा मेरी मौत हो गई है- श्रेयस

श्रेयस ने इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा कि ‘जब हाथ में दर्द हो रहा था तो मुझे लगा कि ये मांसपेशियों में खिंचाव होगा क्योंकि में एक्शन वाली शूटिंग करके घर आ रहा था, लेकिन जब मैं कार मैं बैठा तो चीजें अलग हो गई थी और जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी ने मुझे जिस हालत में पाया वो फौरन मुझे अस्पताल लेकर भागी. हालांकि इस दौरान मुझे लगा कि मेरा चेहरा सुन्न हो गया है और ये तब हुआ जब में अस्पताल के गेट पर पहुंच रहा था, साथ ही एक्टर को लगा कि जैसे मेरी मौत हो गई है.’

शूटिंग कर रहा था

श्रेयस ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा- हम आर्मी ट्रेनिंग कर रहे थे. जैसे लटकना और पानी में कूदना सबकुछ. अचानक से आखिरी शॉट के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मेरे लेफ्ट हाथ में दर्द होने लगा था. मैं मुश्किल से अपनी वैनिटी तक चलकर गया और कपड़े बदले. मुझे लगा ये एक्शन सीक्वेंस की वजह से मसल्स पेन है. मैंने ऐसी थकावट कभी महसूस नहीं की थी. मैं जैसे ही घर जाने के लिए कार में बैठा तो मुझे लगा मुझे सीधे अस्पताल जाना चाहिए लेकिन सोचा पहले घर जाता हूं. मेरी पत्नी दीप्ति ने मुझे जैसे ही ऐसी हालत में देखा उसके 10 मिनट के अंदर ही हम अस्पताल के लिए रवाना हो गए. हम हॉस्पिटल के गेट तक पहुंच दए थे लेकिन एंट्री पर बैरिगेटर था जिसकी वजह से हमे यू-टर्न लेना पड़ा.

दिल धड़कना बंद हो गया था

श्रेयस ने कहा- उसके अगले ही सेकेंड मेरा चेहरा पीला पड़ गया था और मेरी धड़कन रुक गई थी. वो कार्डियक अरेस्ट था. मेरे दिल ने कुछ मिनटों के लिए धड़कना बंद कर दिया था. दीप्ति अपनी तरफ से कार के गेट से बाहर नहीं आ पा रही थीं क्योंकि हम ट्रैफिक में फंसे हुए थे तो वह मेरे ऊपर से होकर गेट से बाहर निकलीं और मदद के लिए लोगों को बुलाया. कुछ लोग हमारी मदद के लिए आए और मुझे अंदर लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने सीपीआर, इलैक्ट्रिक शॉक दिया तब जाकर मैं फिर से जिंदा हुआ.

क्लिनिकली तौर पर मर चुका था- श्रेयस

श्रेयस ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘कुछ लोग हमारे बचाव में आए और मुझे अंदर ले गए. डॉक्टरों ने सीपीआर दिया, बिजली का झटका दिया, इस तरह उन्होंने मुझे फिर से जीवित किया.’ एक्टर ने माना कि वो क्लिनिकली तौर पर मर चुके थे औऱ ये एक बड़ा कार्डियक अरेस्ट था और अगर मेरा इलाज समय से नहीं हो पाता तो शायद मैं दोबारा वापस नहीं आता. इसे एक्टर ने अपनी दूसरी जिंदगी बताई है और साथ ही उन लोगों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने इस दौरान उनके परिवार की सहायता कि और साथ ही ये उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने जीवन का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं.

श्रेयस ने इन लोगों का किया धन्यवाद

श्रेयस का कहना था, ‘यह मैसिव हार्ट अटैक था और क्लिनिकली मैं मर चुका था. मेरे लिए यह एक वेकअप कॉल था और जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया है. मैं बता नहीं सकता कि जिन्होंने मेरी जिंदगी को बचाने में मदद की, उनका मैं कितना शुक्रगुजार हूं. मैं उनका ताउम्र ऋणी रहूंगा.’

Back to top button