x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पंकज त्रिपाठी ने ऋतिक रोशन संग ‘लक्ष्य’ में किया था काम,एक्टर ने किया ये खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार्स में से एक हैं, लेकिन कभी ऐसा भी समय था, जब फिल्मों से उनके सीन डिलीट कर दिए जाते या सिर्फ छोटे-मोटे किरदार ही मिलते। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने करियर के स्ट्रगल के दिनों को याद किया। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन स्टारर ‘लक्ष्य’ में काम किया था, पर उनके सीन काट दिए गए। इसी तरह एक और फिल्म ‘फुकरे 2’ के पोस्टर में उन्हें जगह नहीं मिली थी।

लक्ष्य में किया था काम

द लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”अखबार में ये खबर छपी थी कि मैं लक्ष्य में हूं तो मुझे बुरा लगा, क्योंकि जो लोग अखबार पढ़ते और फिर मुझे फिल्म में नहीं देखते तो उन्हें लगता कि मैंने झूठ बोला है। सिनेमा झूठ है, हम कहानी बनाते हैं और उसे पर्दे पर दिखाते हैं, लेकिन मैं असल जिंदगी में झूठ बोलने से परहेज करता हूं। अखबार में आएगा बिहार का लाल पर बिहार का लाल तो पिक्चर में नहीं है।”

‘बिहार का लाल पिक्चर में ही नहीं’


पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस बात से काफी बुरा लगा क्योंकि जो लोग अखबार पढ़ेंगे, उन्हें यही लगेगा कि पंकज त्रिपाठी फिल्म में हैं। पर जब फिल्म देखेंगे और उसमें पंकज त्रिपाठी नहीं मिले, तो लगेगा कि एक्टर ने झूठ बोला। एक्टर ने कहा, ‘सिनेमा एक झूठ है। हम एक स्टोरी बनाते हैं और उसे स्क्रीन पर दिखाते हैं। लेकिन मैं असल जिंदगी में झूठ बोलने से बचता हूं। अखबार में आ गया बिहार का लाल दिखेगा, पर बिहार का लाल तो पिक्चर में ही नहीं है।’

पंकज बोले-मुझे बुरा लगा था


इंटरव्यू में पंकज बोले, एक बार एक अखबार में छपा था कि मैंने फिल्म लक्ष्य में काम किया था. मुझे बुरा लगा था क्योंकि जिन्होंने भी पेपर में ये बात पढ़ी होगी, उन्हें मैं फिल्म में दिखा ही नहीं, लोगों को लगा होगा कि मैं झूठ बोल रहा था. सिनेमा एक झूठ है, हम स्टोरी बनाते हैं और उसे स्क्रीन पर दिखाते हैं लेकिन मैं रियल लाइफ में झूठ से बचता हूं. अखबार में आ गया बिहार का लाल दिखेगा, पर पिक्चर में तो बिहार का लाल है ही नहीं. पंकज ने खुलासा किया कि एक बार एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने उन्हें कहा था कि वो सक्सेसफुल चेहरा होंगे.

फुकरे 2 के बारे में भी की बात


पंकज आगे बोले, मुझे कभी लॉन्च नहीं किया गया और न ही मेरा कोई गॉडफादर हैम न ही मुंबई में कोई दुश्मन है. फुकरे 2 के पोस्टर पर वो लीड एक्टर्स के साथ वीएफएक्स वाले टाइगर की पिक्चर लगाते हैं. मैंने उनसे कहा, ये वीएफएक्स अल टाइगर है, उसे करियर नहीं बनाना है, मुझे बनाना है. आपको उसके बजाए मेरा फोटो लगाना था. लेकिन ये जर्नी है, समय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पंकज हाल ही में फुकरे 3 में नजर आए हैं. इसके अलावा उन्हें omg 2 में भी अहम् रोल में देखा गया. जल्द ही वो फिल्म मैं अटल हूं में नजर आएंगे जिसमें वो अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका में होंगे.

फुकरे 2′ में पोस्टर पर पंकज त्रिपाठी की जगह VFX टाइगर


पंकज त्रिपाठी ने आगे फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के बारे में बात की, जो 2017 में आई थी। वह इस फिल्म का हिस्सा थे, पर पोस्टर में कहीं जगह नहीं मिली। पंकज त्रिपाठी के मुताबिक, मेकर्स ने उनकी जगह पोस्टर में VFX से टाइगर का चेहरा जरूर जोड़ दिया। वह बोले, ‘मुझे इंडस्ट्री में किसी ने लॉन्च नहीं किया। मुंबई में न तो मेरा कोई गॉडफादर है और ना ही कोई दुश्मन। ‘फुकरे 2′ के पोस्टर पर उन्होंने लीड एक्टर्स के साथ एक टाइगर की पिक्चर लगा दी। मैंने उनसे कहा कि ये तो VFX वाला टाइगर है। इसे थोड़ी करियर बनाना है। आप टाइगर की जगह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर लेते। लेकिन यही जिंदगी है। इसमें समय ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया।’

पंकज त्रिपाठी का फिल्मी सफर और स्टारडम

पंकज त्रिपाठी हाल ही Fukrey 3 में नजर आए, और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी विज्ञापन से की थी। इसके बाद वह कुछेक फिल्मों में छोटे रोल में नजर आए। पहली बार पॉपुरैलिटी 2012 में मिली, जब वह अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नजर आए। इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने ‘दबंग 2’, ‘गुंडे’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए। पंकज त्रिपाठी ने फिर ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मिली’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्में करके अलग पहचान बनाई। वह दो नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

हिट हुई फुकरे 3

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने हाल ही में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह के साथ फुकरे 3 में अभिनय किया। यह फिल्म 28 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। यह फिल्म 93 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

Back to top button