x
भारतविश्व

फिर लापता हुए मेहुल चौकसी, एंटीगुआ की पुलिस ने शुरू की तलाश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मेहुल चौकसी एक बार फिर लापता हो गए है। इसकी जानकारी उनके वकील विजय अग्रवाल ने दी। दरअसल वकील ने यह दावा किया है कि फरार कारोबारी कहीं गायब हो गया है। इसके बाद एंटीगुआ पुलिस ने घोटाले के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एंटीगुआ की स्थानीय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौकसी सोमवार को ‘द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर जाने के लिए घर से निकला और फिर नहीं देखा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरा व्यापारी का वाहन शाम को जॉली हार्बर में मिला था। चौकसी के वकील अग्रवाल ने कहा, ‘मेहुल चौकसी गायब हैं। उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और मुझे बातचीत के लिए बुलाया था। एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है। परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बता दें चौकसी पर 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भागने से पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,578 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने समेत 7,080 करोड़ रुपये के करीब का गबन करने का आरोप है।

पीएनबी धोखाधड़ी मामले में चोकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वह कथित तौर पर साल 2013 में शेयर बाजार के हेरफेर में शामिल था। चौकसी ने साल 2017 में निवेश कार्यक्रम के जरिए एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी। जिसके कुछ महीने बाद घोटाला सामने आया था।

Back to top button