create panic in India Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/create-panic-in-india/ Local news website Sat, 13 Nov 2021 08:27:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://i0.wp.com/www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon.png?fit=32%2C32&ssl=1 create panic in India Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/create-panic-in-india/ 32 32 184363435 भारत में फिर तहलका मचाएगी जापान की ये कंपनी, 7500 करोड़ रुपये के कारोबार का बनाया लक्ष्य https://www.bignews.co/2021/11/13/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80/ Sat, 13 Nov 2021 05:30:17 +0000 https://www.bignews.co/?p=32933 नई दिल्ली – जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा (Aiwa) भारतीय बाजार में वापसी कर रही रही है. इस जापानी कंपनी ने भारत में नए सिरे से अपने उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी शुरुआत में भारतीय बाजार में सबसे पहले ऑडियो उपकरण और घरेलू इस्तेमाल के उपकरण (होम अप्लायंसेज) पेश करेगी. इसके अलावा …

The post भारत में फिर तहलका मचाएगी जापान की ये कंपनी, 7500 करोड़ रुपये के कारोबार का बनाया लक्ष्य appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा (Aiwa) भारतीय बाजार में वापसी कर रही रही है. इस जापानी कंपनी ने भारत में नए सिरे से अपने उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी शुरुआत में भारतीय बाजार में सबसे पहले ऑडियो उपकरण और घरेलू इस्तेमाल के उपकरण (होम अप्लायंसेज) पेश करेगी. इसके अलावा आइवा, भारती में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए योग्य जगह की भी तलाश कर रही है.

मेहता ने बताया कि कंपनी बिजली से चलने वाले कई उत्पाद पेश करेगी और इसके साथ ही टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू इस्तेमाल के कई उपकरणों का भारत में विनिर्माण करेगी. उन्होंने कंपनी के लक्ष्य को लेकर कहा, “हमारा इरादा अगले पांच साल में एक अरब डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) का कारोबार हासिल करने का है.” उन्होंने बताया कि कंपनी भारत में अपने उत्पादों का विस्तार तो करेगी ही, इसके साथ ही भारत में अपनी टीम को भी मजबूत करेगी.

आइवा इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने कहा, “भारत में हम सबसे पहले ऑडियो उपकरण पेश कर रहे हैं. हमने पांच अक्टूबर को ऑडियो उत्पाद पेश किए हैं. इसके तहत बाजार में प्रीमियम क्लास के स्पीकर उतारे गए हैं, जिनकी कीमत 16,000 से शुरू होकर 60,000 रुपये के बीच है. धीरे-धीरे हम अन्य श्रेणियों में भी अपने उत्पाद पेश करेंगे.’

अजय मेहता ने कहा, ‘‘साल 2022 तक पूरे देश में आइवा की टीम में 70 से 100 लोग शामिल हो सकते हैं. विनिर्माण संयंत्रों के लिए हम देश में ही जगह की तलाश भी कर रहे हैं. हमारी कई स्थानों पर संयंत्र स्थापित करने के लिए जगह की बातचीत चल रही है. कंपनी देश में नए सिरे से खुद को पेश करेगी और उत्पाद पेश करने के साथ खुद को स्थापित करने की कोशिश करेगी.” बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा भारतीय बाजार में आइवा इंडिया सेल्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से परिचालन कर रही है.

The post भारत में फिर तहलका मचाएगी जापान की ये कंपनी, 7500 करोड़ रुपये के कारोबार का बनाया लक्ष्य appeared first on bignews.

]]>
32933