x
खेल

Ind vs SL : दीपक चाहर का कहर! दमदार बैटिंग और भुवनेश्वर के साथ रिकॉर्ड साझेदारी ने दिलाई जीत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया दूसरा वनडे मैच रोमांचक और यादगार रहा। टीम इंडिया के अलावा ये मुकाबला भारतीय खिलाड़ी दीपक चाहर के लिए यादगार बना। टीम इंडिया 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार के बाद करीब पहुंच गई थी। भारतीय टीम 193 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन दीपक चाहर ने आठवें स्थान पर बैटिंग करते हुए करिश्माई पारी खेली और टीम को 5 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।

वहीं मैच के बाद दीपक चाहर ने कुछ खुलासे किए। दीपक चाहर ने वनडे क्रिकेट के अपने पांचवें मैच में पहला वनडे पचासा जड़ा। उन्होंने 82 गेदों पर नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19) के साथ आठवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई व सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी दिलाई।

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती। 1997 के बाद से श्रीलंका की टीम भारत से सीरीज नहीं जीत सकी है। अंतिम 12 में 10 सीरीज टीम इंडिया ने जीती, जबकि दो सीरीज बराबर रहीं। दीपक चाहर ने मैच में 2 विकेट भी लिए थे। उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया और हर तरफ उनकी तारीफें शुरू हो गईं। अवॉर्ड लेने के बाद दीपक चाहर ने खुलासा किया कि पिच पर उतरने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने उनको एक खास गुरू मंत्र दिया था, जो काम कर गया। दीपक चाहर ने कहा, “राहुल सर ने मुझसे कहा था कि सारी गेंदें खेलना। मैं इंडिया-ए के लिए कुछ पारियां खेल चुका हूं शायद इसलिए उनको मुझ पर भरोसा है। उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके मुताबिक मैं नंबर.7 पर अच्छा खेलने में सक्षम हूं। उनको मुझ पर भरोसा है।”

चाहर ने अपनी इस पारी के बारे में आगे बात करते हुए कहा, “ये इस विकेट पर चेज करने के लिए सम्मानजनक लक्ष्य था। मेरे दिमाग में सिर्फ एक चीज चल रही थी, यही वो पारी है जिसका सपना मैं देखता था। देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। उम्मीद करता हूं कि आगामी मैचों में मेरी बल्लेबाजी ना आए। जब हमारा लक्ष्य 50 से नीचे आ गया तब मुझे लगा कि हां हम जीत सकते हैं। उससे पहले मैं सिर्फ बॉल बाय बॉल खेल रहा था। जब लक्ष्य छोटा होता दिखा उसके बाद मैंने थोड़ा जोखिम लेना शुरू किया।”

Back to top button