x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Parineeti-Raghav Wedding:कुछ इस अंदाज में परिणीति चोपड़ा को लेने जाएंगे Raghav Chadha


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के पॉपुलर कपल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अपनी शादी को लेकर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस कपल को फंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इनकी क्यूट केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जबसे इनके अफेयर के चर्चे उड़े हैं फैंस तभी से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके साथ ही परिणीति का दुल्हा बनने जा रहे राघव चड्ढा के बारात को लेकर कुछ खास प्लानिंग भी सामने आ रही है।इसी बीच अब तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग डेट भी सामने आ चुकी है। 24 सितंबर को ये दोनों उदयपुर में शादी रचाएंगे। वहीं, अब उनकी शादी से जुड़ी एक इंटरेस्टिंग खबर सामने आई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा की दुल्हन बनने जा रही हैं. इनकी शादी से जुड़ी कई खबरें लगातार मीडिया में आ रही हैं. अब राघव की एंट्री को लेकर नया अपडेट आया है. कहा जा रहा है कि ये दुल्हे राजा कुछ खास और अलग अंदाज में एंट्री लेने वाले हैं. दरअसल, खबर आई है कि राघव घोड़ी पर नहीं, बल्कि नाव से बारात लेकर आएंगे.

मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कभी सोचा भी नही होगा कि उनका दूल्हा दुल्हन को लेने घोड़े या हाथी पर सवार होकर बारात लेकर आएंगे. इसके विपरीत राघव अपनी दुल्हनिया को लेने विश्व प्रसिद्ध होटल लेक पैलेस से होटल लीला तक पीछोला झील में नाव मे बारात को लेकर अपनी दुल्हनिया के साथ परिणय बन्धन बंधने के लिए जाएंगे. इतना ही नहीं शादी में ऐसी खास चीजें देखने को मिलेंगी, जिसे सुन फैंस भी हैरान रह जाएंगे.

सूत्रों की माने तो इस मधुर वेला को यादगार बनाने के लिये रॉयल गणगौर नाव जो अपने शाही अंदाज के लिये पहचानी जाती है ,उसमे यह बारात जायेगी. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा का विवाह पंजाबी रीतिरिवाज से होनी है,होटल लीला को सजाने के लिये कलकत्ता व दिल्ली से विशेष प्रकार के फूलों को मंगाया गया है. शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा ओर होटल को पर्ल व्हाइट थीम पर सजावट की जाएगी.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को होने वाली है और इसको लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है। परि और राघव की शादी काफी ग्रैंड होगी। दोनों उदयपुर में परिणय सूत्र में बंधेंगे। सभी इस मेड फॉर ईच अदर कपल की शादी देखने और उसके बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं। खबर है कि राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने जाने के लिए घोड़े या रथ पर बारात नहीं लेकर जाएंगे।

पहले शादी की डेट, फिर शादी का वेन्यू और अब कार्ड वायरल होने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें, फैंस काफी एक्साइटेड हैं वो जल्द से जल्द उनकी शादी की फोटोज देखना चाहते हैं और उससे पहले सारी डिटेल्स भी जानने के लिए बेताब हैं। ऐसे में इस कपल की शादी में एंट्री कैसे होगी इससे भी पर्दा उठ गया है। अगर आप सोच रहे हैं कि राघव चड्ढा अपनी फिल्मी दुल्हनिया को लेने किसी हाथी, घोड़े, या फिर महंगी गाड़ी में आएंगे तो आपका अंदाजा एक दम गलत है।

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारात 24 सितंबर को आएगी. इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद ताज होटल से दुल्हन परिणीति को लेने के लिए दुल्हे राजा बन राघव बारात लेकर निकलेंगे. बारात नाव में होगी और पास के होटल लीला पहुंचेगी. इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नावों की सजावट में मेवाड़ी परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी.

इसके अलावा सूत्रों से पता चला है कि परिणीति चोपड़ा व राघव चढ्डा पर्ल व्हाइट के साथ गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट में नजर आएंगे. वही लेकसिटी उदयपुर मे इस रॉयल वेडिंग को लेकर फैन्स में उत्सुकता का माहौल है. वही राजस्थानी अंदाज पधारो म्हारे देश, महमान नवाजी के लिए मशहूर उदयपुर अब इन लम्हों का गवाह बनने के लिये आतुर है.

लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास ही स्थित है. इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि जैसे नजारे दिखते हैं. दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा होटल में मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. परिणीति और राघव की शादी बिल्कुल शाही अंदाज में की जा रही है. हर रस्म के लिए एक खास तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन्स 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगे.

राघव अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए नाव से बारात लेकर जाएंगे। राघव होटल लेक पैलेस से होटल लीला तक पीछोला झील में नाव से जाएंगे। रॉयल गणगौर नाव जो अपने शाही अंदाज के लिए पहचानी जाती है, उसमें राघव की बारात जाएगी। परिणीति और सांसद राघव चड्ढा की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होनी है।

Parineeti-Raghav Wedding:कुछ इस अंदाज में परिणीति चोपड़ा को लेने जाएंगे Raghav Chadha

राघव चड्ढा अपनी होने वाली पत्नी को लेने एक खास अंदाजा में आने वाले हैं। घोडा, गाडी छोड़ राघव शाही बोट से अपनी होने वाली वाइफ परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे। ऐसा नजारा आज तक आपने किसी भी शादी में नहीं देखा होगा। ये आईडिया वाकई सबसे हटके है। इस शाही एंट्री की खबर ने फैंस के दिलों में और भी हलचल पैदा कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो राघव बारात लेकर होटल लेक प्लेस से जाएंगे और फिर उनकी बारात लीला होटल पैलेस पहुंचेगी।

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को होने वाली है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं एक्ट्रेस की कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ कब इंडिया आती हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

होटल लीला को सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से खास फूल मंगवाए गए हैं। होटल की पर्ल व्हाइट थीम पर सजावट की जाएगी और इसके लिए सफेद फूलों का इस्तेमाल होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि परिणीति और राघव चढ्डा पर्ल व्हाइट के साथ गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट में नजर आएंगे।

परी और राघव की शादी के लिए रॉयल गंगौर बोट को चुना गया है। ये खूबसूरत नजारा देखने के लिए फैंस अब बेसब होकर इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बात अगर शादी के कार्ड की करें तो 23 सितंबर से इनकी शादी के फंक्शन शुरू होंगे। सबसे पहले परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी। जिसके बाद बारात आएगी फिर दोनों की जयमाला और आखिर में फेरे होंगे। अब फैंस ये सभी डिटेल्स जानकर शादी देखने के लिए आंखें मूंदकर इंतजार कर रहे हैं।

होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, जिसमें शादी की सभी रस्में होंगी. दरअसल होटल में कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका रोजाना किराया 47,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है. बता दें कि राघव और परिणीति ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी. यह फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया था. इस दौरान के परिवार के सदस्यों के अलावा कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी.

बता दें कि वेडिंग कार्ड में शादी के जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल्स दी गई है। दोनों उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में 24 सिंतबर को सात फेरे लेंगे। इसके बाद 30 सिंतबर को ‘द ताज लेक’ पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा। वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है। ऐसे में कपल की शादी को लेकर उदयपुर में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं।

Back to top button