x
खेल

IND vs ENG 2nd Test : लॉर्ड्स में पहला दिन भारत के नाम, KL राहुल ने जड़ा शतक, रोहित शर्मा ने भी खेली दमदार पारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लॉर्ड्स – भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 276 बनाया। पहले दिन की खेल समाप्ति पर रहाणे 1 और केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा। कोहली 103 गेंदों में 3 चौके की मदद से 42 रन बनाकर रॉबिंसन के शिकार हुए।

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शतक जड़कर इतिहास रच डाला है। उन्होंने 212 गेंदों में 9 शतक और 1 छक्के की मदद से चौका जड़कर शतक पूरा किया। राहुल का टेस्ट में यह 6ठा शतक है। पुजारा एक बार फिर असफल साबित हुए और 23 गेंदों में 1 चौके की मदद से केवल 9 रन बनाकर एंडरसन के दूसरे शिकार हुए।

दिन के शुरुआत में केएल राहुल ने अपनी सीनियर ओपनर रोहित शर्मा को बढ़कर खेलने का मौका दिया। वो रोहित शर्मा (83) की पूरी पारी के दौरान बेहद शांत रहे। आलम ये था कि राहुल ने रोहित के आउट होने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और वो भी 137 गेंदों में। इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ शानदार शतकीय साझेदारी (126 रन) भी की, जो कि लॉर्ड्स के मैदान पर 69 साल बाद किसी भारतीय सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी है।

केएल राहुल के सभी टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ – सिडनी (2015) – 110 रन
श्रीलंका के खिलाफ – कोलंबो (2015) – 108 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ – किंग्सटन (2016) – 158 रन
इंग्लैंड के खिलाफ – चेन्नई (2016) – 199 रन
इंग्लैंड के खिलाफ – ओवल (2018) – 149 रन
इंग्लैंड के खिलाफ – लॉर्ड्स (2021) – पारी जारी है..

Back to top button