x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Railway Men Trailer: दिल देहला देगी भोपाल गैस त्रासदी की कहानी,देखें ट्रेलर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नेटफ्लिक्स(Netflix) की आने वाली वेब सीरीज द रेलवे मेन(The Railway Men) का ऑफिशियल ट्रेलर आज सुबह मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस वेब सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी(Bhopal Gas Tragedy) के बारे में दिखाया जाएगा. वेब सीरीज में उन चार लोगों के बारे में दिखाया जाएगा जो लोगों को बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. फिल्म में आर माधवन(R Madhavan), केके मेनन(Kay Kay Menon), बाबिल खान(Babil Khan) और दिव्येंदु(Divyenndu)नजर आए हैं. ट्रेलर काफी दमदार है. इस सीरीज का निर्देशन यशराज बैनर तले किया गया है.

यश राज फिल्म्स वेब सीरीज

बॉलीवुड में सालों तक राज करने के बाद अब यश राज फिल्म्स वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धाक जमाने को तैयार है. इस बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. 4 एपिसोड की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में के के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और सनी हिंदुजा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है.

रूह कंपा देगी भोपाल गैस त्रासदी की कहानी

ट्रेलर की शुरुआत के के मेनन से होती है, जो भोपाल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर के रूप में काम करते हैं। वहीं, बाबिल एक नए लोको पायलट के रूप में रेलवे में शामिल होते नजर आते हैं। अभिनेता दिव्येंदु को स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी के रूप में पेश किया जाता है। यह ट्रेलर यूनियन कार्बाइड के बिजली संयंत्र में त्रासदी होने से पहले शहर की एक झलक और इसकी कहानियों को साझा करता है। ट्रेलर की शुरुआत साल 1984 भोपाल से होती है, जिसमें दिखाया जाता है कि भोपाल के आम लोगों की साधारण जिंदगी दिखाई जाती है, कि लोग किस तरह से उस गैस त्रासदी से पहले खुश थे. वहीं, उसके बाद दिखाया जाता है कि एक यूनियन गैस कार्बाइड फैक्ट्री में गैस लीक हो जाती है. जिसके बाद चारों ओर भगदड़ मच जाती है. वहां, पर मौजूद रेलवे मेन यानी की बाबिल खान जो कि नए रेलवे वर्कर के रोल में नजर आए हैं. वहीं के, केके मेनन हैं, जो कि रेलवे के सीनियर ऑफिसर बने हैं, दिव्येंदु एक रेलवे पुलिस ऑफिसर हैं, जो लोगों को मदद करते हैं. पता चलता है कि इससे बचने का कोई तरीका नहीं और न ही इसके इलाज के लिए कोई दवाई है. लोगों की जान बचाने का महज एक ही तरीका है कि उस स्थान को छोड़कर भाग जाना. इस बीच सीनियर रेलवे ऑफिसर यानी की आर माधवन जो कि इन सभी के बचने की आखिरी उम्मीद होते हैं.

2-3 दिसंबर की रात भारत के इतिहास में ‘काली रात’

2-3 दिसंबर की रात भारत के इतिहास में ‘काली रात’ के तौर पर शामिल है. इस रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस लीक हुई थी, जिसकी वजह से कम से कम 3 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए और सालों तक नई पीढ़ीयों को भी इस जहरीली गैस का दंश झेलना पड़ा था. वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ 4 ऐसे बहादुर लोगों की कहानी हैं जिन्होंने इतनी बड़ी ट्रेजेडी के दौरान भी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा.

ट्रेलर में दिखाई गई है यह कहानी

सच्ची कहानियों पर आधारित, नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर भोपाल गैस त्रासदी की भयावहता को स्क्रीन पर जीवंत तरीके से दिखाता है। आर माधवन , बाबिल खान , के के मेनन और दिव्येंदु स्टारर चार-एपिसोड की सीरीज असल जीवन के नायकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने देश में सबसे खराब औद्योगिक आपदाओं को रोकने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।

भोपाल गैस त्रासदी से बदली शहर की शक्ल

सीरीज में आगे दिखाया जाता है कि किस तरह से चारों रेलवे मेन सिस्टम से लड़ते हैं और हर हाल में लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं. आर माधवन लोगों की मदद के लिए सभी मुमकिन कोशिश करते हैं. इसके साथ ही यूनियन गैस कार्बाइड फैक्ट्री के मालिकों को सभी घटनाओं की जानकारी और कंपनी के हालात की जानकारी पहले से होती है और वो इन सभी चीजों से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं. वेब शो उन गुमनाम लोगों की कहानी है, जिनके बलिदान और काम से उस रात हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी थी, जिसने भोपाल को हमेशा के लिए बदल दिया था.

इस दिन होगी रिलीज

इस सीरीज में के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन और दिव्येंदु ने उन चार लोगों का किरदार अदा किया है जिन्होंने भोपाल के लोगों को मौत के मुंह से निकाला था. इस सीरीज का ट्रेलर देख यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज दिवाली के बाद 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

शिव रवैल ने पर्दे पर किया कमाल

आर माधवन भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के रूप में दिखाई देते हैं, जो लोगों को पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं। जूही चावला एक राजनेता की भूमिका में हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे आम आदमी लोगों की जान बचाने के लिए एक साथ आते हैं। ‘द रेलवे मेन’ का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है। निर्देशन शिव रवैल का है। सीरीज की कहानी, मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 में हुई गैस त्रासदी के इर्द-गिर्द घूमती है।

पत्रकार के किरदार में दिखेंगे ‘संदीप भईया’

‘द रेलवे मेन’ में एक्ट्रेस जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस इस सीरीज में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट’ फेम एक्टर सनी हिंदुजा इस सीरीज में एक दमदार पत्रकार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

Back to top button