x
बिजनेस

महारत्न पीएसयू कंपनी ने दो वर्षों में 90% से अधिक रिटर्न दिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शेयर बाजार में मार्च सीरीज की आज (1 मार्च) से शुरुआत हो रही है. पॉजिटिव ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के साथ-साथ घरेलू स्‍तर पर मजबूत GDP आंकड़ों का तगड़ा एक्‍शन बाजार में दिखेगा. बाजार में तेजी के बीच ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के स्‍टॉक्‍स पर बुलिश है और रीरेट किया है. इन शेयरों में BPCL, HPCL और IOCL शामिल है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.

Gail (India) के शेयर शुक्रवार को 184.60 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर काउंटर 1.8% की बढ़ोतरी के साथ 185.05 रुपये पर खुला और 186 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह बढ़त गेल को उसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 187.8 रुपये प्रति शेयर के करीब ले आई है. गेल इंडिया का 52 सप्ताह का निचला स्तर 102.10 रुपये प्रति शेयर है.

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कंपनी गेल पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है. ब्रोकरेज ने गेल पर पॉज़िटिव व्यू बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस को संशोधित कर 200 रुपये कर दिया है, जो गेल के भविष्य के प्रदर्शन के बारे में आशावाद को दर्शाता है. इसके अतिरिक्त, अन्य विश्लेषकों ने प्रति शेयर 192 से 192.50 रुपये तक का टारगेट निर्धारित किया है, जो स्टॉक की क्षमता के बारे में विशेषज्ञों के बीच आम सहमति का संकेत देता है.

स्टॉक के लिए 185 का लक्ष्य दिया गया है और निवेश की सलाह है. पहले लक्ष्य 130 था. स्टॉक में शुक्रवार को तेज बढ़त देखने को मिल रही है और स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 170 के स्तर पर पहुंच गया है. स्टॉक में हाल में तेज खरीदारी दर्ज हुई है और स्टॉक सिर्फ 3 महीने में 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.एचएसबीसी ने बीपीसीएल के लिए निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य को 555 से बढ़ाकर 860 कर दिया है. स्टॉक फिलहाल 620 के स्तर के करीब है यानि यहां से स्टॉक में 38 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है. स्टॉक एक साल में 96 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. एमके ग्लोबल ने स्टॉक में जनवरी के अंत में 600 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी थी. स्टॉक इस लक्ष्य को पा चुका है.

Back to top button