x
खेल

क्‍या होता है बॉक्सिंग-डे? क्यों पड़ा ये नाम और कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आज 26 दिसंबर है, जिसे बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) भी कहा जाता है. आज के दिन दो टेस्‍ट मैचों की शुरुआत हुई. पहला मैच तड़के ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुआ जबकि दूसरा टेस्‍ट मैच पाकिस्‍तान की धरती पर मेजबान देश और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इन दोनों ही टेस्‍ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट कहा जाता है. ऐसे में यह मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी बॉक्सिंग-डे क्‍या है? आखिर क्‍यों बॉक्सिंग-डे मनाया जाता है? क्‍या इसका मुक्‍केबाजी से भी है कोई संबंध?

‘बॉक्सिंग डे’ का क्या है इतिहास?

दरअसल, क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर को ‘बॉक्सिंग डे’ सेलीब्रेट किया जाता है. ‘बॉक्सिंग डे’ यूनाइटेड किंगडम समेत उन देशों में मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे. इन देशों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद-टोबैगो और साउथ अफ्रीका समेत कई देश शामिल हैं.

ऐसा माना जाता है कि तकरीबन 1800 के आसपास रानी विक्टोरिया के शासन में निचले ब्रिटिश समाज के नौकरों को क्रिसमस के दौरान अपने मालिकों से हाथ से चुने गए गिफ्ट दिए जाते थे. वहीं, इन गिफ्ट्स को ‘क्रिसमस बॉक्स’ नाम दिया गया. इसके बाद इस दिन को ‘बॉक्सिंग डे’ नाम से जाना जाने लगा. साथ ही इस दिन होने वाले मैच को ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ का नाम दिया गया.

मुक्‍केबाजी से क्या है संबंध?

हम यहां आपको स्‍पष्‍ट कर दें कि नाम में बॉक्सिंग आने से इसका मुक्‍केबाजी के खेल से कोई लेना-देना नहीं है. ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस से अगले दिन को बॉक्सिंग डे के रूप में मनाते हैं. ऐसा सदियों से होता आ रहा है. इस दिन को ईसाई धर्म को मानने वाले लोग पवित्र मानते हैं.

क्‍या होता है बॉक्सिंग-डे?

बॉक्सिंग डे को लेकर हर जगह अलग-अलग धारणा है. क्रिसमस के दिन बच्‍चों और बड़ों को गिफ्ट देने की परंपरा है. एक मान्‍यता के अनुसार सांता क्लॉस अपने पिटारे से बच्‍चों को गिफ्ट देता है. सभी गिफ्ट उसी दिन ना खोलकर उसे अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खोले जाते हैं. बॉक्‍स को अनबॉक्‍स करने (खोलने) के दिन को बॉक्सिंग-डे का नाम दिया गया है. एक अन्‍य थ्‍योरी के मुताबिक क्रिसमस पर कुछ लोगों को छुट्टी नहीं मिल पाती है. ऐसे में उन्‍हें अगले दिन गिफ्ट देकर छुट्टी दी जाती है. जिसके चलते इसे बॉक्सिंग-डे का नाम दिया गया है.

फिर इस तरह शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट…

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में इसकी शुरूआत हुई, साल था 1892… ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का मैच क्रिसमस के समय खेला गया. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीमें आमने-सामने थी. इसके बाद पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, साल था 1950. हालांकि, इस टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर को हुआ था, टेस्ट का पांचवां दिन दिन बॉक्सिंग डे था.

कब खेला गया पहला बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट?

साल 1950 में पहला बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट खेला गया था. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की टीमों का एक दूसरे से आमना-सामना हुआ. इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. इसके बाद आने वाले सालों में साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड जैसी टीमों ने भी बॉक्सिंग-डे से टेस्‍ट मैच की शुरुआत की. 1980 के बाद से नियमित तौर पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट खेला जा रहा है.

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

बॉक्सिंग डे साल के आखिरी महीने के 26 तारीख को मनाया जाता है। यानी इस दिन खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी। क्रिसमस के ठीक एक दिन बाद 26 दिसंबर 1892 को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेला गया था।दरअसल पश्चमी देशों में क्रिसमस एक बड़ा त्योहार है और इस खास दिन को लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन सबकी छुट्टी होती है लेकिन जो लोग क्रिसमस के दिन छुट्टी न लेकर ड्यूटी में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों को 26 दिसंबर के दिन गिफ्ट देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। यह उन्हीं लोगों को समर्पित है। यही कारण है कि इस दिन खेले जाने टेस्ट क्रिकेट मैच को बॉक्सिंग डे के नाम से भी जाना जाता है। बॉक्सिंग डे मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों में प्रचलित है।

बॉक्सिंग डे पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने पहली बार साल 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। बॉक्सिंग डे पर टीम इंडिया अलग-अलग देशों के खिलाफ कुल 16 टेस्ट मैच खेल चुकी, जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है। वहीं टीम इंडिया को पहली बार साल 2010 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत मिली थी।

कितनी तैयार है टीम इंडिया? the history of ‘Boxing Day

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के लौटने से टीम इंडिया काफी मजबूत दिख रही है. वहीं, मेजबान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि इस टीम को इसके घर पर हराना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. 

Back to top button