x
भारत

राजस्थान में खेत पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरी बिजली, 3 की मौके पर ही मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जयपुर – राजस्थान के बारां में मंगलवार को तीन परिवारों के ऊपर आकाशीय बिजली का कहर काल बनकर टूटा। बिजली गिरने से 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं किशनगंज के स्वरूपुरा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग झुलस गए। जिनका इलाज बारां के अस्पताल में जारी है।

मरने वालों में 39 साल के काशीराम सहरिया और 19 साल के राजकुमार सहरिया शामिल हैं। बता दें जिस समय इन चारों पर बिजली गिरी ये सभी खेत पर काम कर रहे थे। गांव वालों का कहना है कि काशीराम, उनके बेटे पवन, राजकुमार और दिनेश तीनों एक साथ खेत मे काम कर रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनो एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। उसी दौरान लगभग डेढ़ बजे अचानक से बिजली कड़की और तेज धमाका हुआ। जिससे खेत में काम कर रहे काशीराम और राजकुमार जमीन पर गिर गए। साथ खड़े पवन और उसका दोस्त दिनेश घायल हो गए। आपपास के लोग फौरन घायलों को अस्पताल ले गए। जिन्हें बाद में इलाज के बारां रेफर कर दिया गया।

मझोला में बिजली गिरने से घायल हुए चारों लोग बृजेश, दौलत, बत्ती बाई और कल्ली एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिस समय परिवार पर बिजली गिरी वो सभी खेत पर काम कर रहे थे। शाम को बारिश होने के बाद चारों खेत में पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली इनके पर गिर गई जिसमें चारों मौके पर झुलस गए। चारों को उपचार के लिए फौरन स्वास्थ केंद्र भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सभी को केलवाड़ा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कल्ली पत्नी बृजेश की मौत हो गई। जबकि पति बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दौलत और बत्ती का भी उपचार जारी है।

Back to top button