x
बिजनेस

RBI ने HDFC Bank को दी मंजूरी,इन बैंको में होगा HDFC का 9.5% तक हिस्सा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उसे मंजूरी मिल गई है.इस मंजूरी के बाद अब एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सहित 6 लेंडर बैंक में से प्रत्येक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने समूह को केवल एक साल का वक्त दिया है. ऐसे में अगर समूह इस दौरान इन डील्स को पूरा करने में असफल रहता है तो ऐसे में यह मंजूरी रद्द हो जाएगी. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी के सामने यह भी शर्त रखी है कि एचडीएफसी समूह की हिस्सेदारी इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी इंडसइंड और यस बैंक में 5 फीसदी या उससे कम होती है और उसके बाद एचडीएफसी बैंक समूह अपनी हिस्सेदारी को 9.5 फीसदी तक ले जाना चाहता है तो ऐसी स्थिति में उसे अपनी होल्डिंग को आगे बढ़ाने के लिए आरबीआई से दोबारा मंजूरी लेनी पड़ेगी.

एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक (Bandhan Bank), यस बैंक (Yes Bank) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की हिस्सेदारी हासिल करेगा.बता दें कि आरबीआई की मंजूरी 4 फरवरी, 2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है.आरबीआई के निर्देशों के अनुसार एचडीएफसी बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि 6 बैंकों में कुल हिस्सेदारी हर समय संबंधित बैंकों की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.50 प्रतिशत से अधिक न हो.इसके अलावा, चूंकि आरबीआई के निर्देश एचडीएफसी बैंक पर लागू होते हैं, इसलिए बैंक ने समूह की ओर से आरबीआई को आवेदन दिया है.

मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंडसइंड बैंक में प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड और इंडसइंड लिमिटेड की कुल बैंक में 16.45 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं दिसंबर 2023 के डाटा के मुताबिक बैंक की 15.63 फीसदी हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स के पास है. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के पास बैंक की 7.04 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं विदेशी निवेशकों के पास बैंक का 38.24 फीसदी हिस्सा है.वहीं यस बैंक का 100 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास ही है. इसमें एसबीआई के कंसोर्टियम के पास 37.23 फीसदी हिस्सा मौजूद है. वहीं एलआईसी के पास 4.34 फीसदी हिस्सा मौजूद है. इसके अलावा बैंक में आईसीआईसीआई बैंक के पास 3.43 फीसदी और एक्सिस बैंक के पास 2.57 फीसदी हिस्सेदारी है.

Back to top button