x
भारतराजनीति

UP Election : UP में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 30 पर FIR


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है. वहीं जिले की हंडिया से सपा प्रत्याशी हाकिमलाल के कुछ समर्थकों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और और जब कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया तो पुलिस सक्रिय हुई.

इसके बाद शनिवार को चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे की तहरीर पर 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात समर्थकों को नामजद किया गया. टीवी 9 डिजिटल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि आज राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हंडिया के बड़ौत कस्बे में शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के दौरान कुछ लोग तेज आवाज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर धार्मिक नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की. कुछ लोगों ने मोबाइल में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का वीडियो बनाया. इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया में जारी कर दिया.

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी. बताया जा रहा है कि युवकों ने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया और ये वायरल वीडियो एक मिनट 56 सेकेंड का है. जिसमें कुछ लोग लाल रंग की टोपी पहने हुए हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चौकी इंचार्ज की ओर से साजिद, इरशाद, नसीम, तैयब, बाबा सैमल, गुड्डू मिश्रा, इद्दू और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button