x
लाइफस्टाइल

प्रेमी युगल या शादीशुदा कपल को सरप्राइज करने के लिए अपनाएं ये तरीके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कुछ लोग जीवनसाथी के साथ न्यू ईयर को स्पेशल बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग हाउस पार्टी या सरप्राइज पार्टी देकर पार्टनर को खुश करते हैं। लेकिन इस बार आप अपने पार्टनर का कुछ अलग अंदाज में पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इस साल अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं।

नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं और पार्टी व सफर पर जाते हैं। नए साल की शुरुआत खूबसूरत तरीके से करने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को भी वक्त दें। उनके लिए कुछ खास करें। इससे पार्टनर खुश होता है और रिश्ते में मिठास बनी रहती है। वैसे तो नए साल पर आप उनके साथ घूमने जा सकते हैं या पार्टी कर सकते हैं लेकिन पार्टनर को ज्यादा प्रभावित करने के लिए उन्हें सरप्राइज दें। मोहब्बत में सरप्राइज करना आम बात है।

साथी के लिए नए साल की सुबह खास बनाना चाहते हैं तो उनकी पसंदीदा डिश अपने हाथों से तैयार कर सकते हैं। पार्टनर के लिए खाने की कोई लजीज चीज बनाएंगे तो उनको भी खुशी होगी। शादीशुदा हैं या लिव इन में रहते हैं तो नए साल पर मिलकर एक साथ खाना बना सकते हैं। केक या कुछ मीठा तैयार कर सकते हैं। यह आपके रिश्ते में अधिक मिठास लाएगा।

लोग अक्सर अपने पार्टनर को तोहफे देते रहते हैं लेकिन नए साल पर कुछ ऐसा दें जो उनके दिल को छू जाए। कई ऐसी बातें होती हैं, जो पार्टनर को पसंद नहीं होती, तो नए साल पर उन्हें वादा कर सकते हैं कि आप अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करेंगे। रिश्ते को बिगाड़ने वाली चीजों को एक दूसरे के बीच में नहीं आने देंगे। इसके अलावा उन्हें फोटो फ्रेम, वॉलेट में आप दोनों की तस्वीर रखकर दे सकते हैं। कमरे की नए तरीके से डेकोरेशन आदि करके भी उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।

नए साल की खूबसूरत शुरुआत के लिए आप पार्टनर को लव लेटर गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में लव लेटर में आप अपने दिल की बात बता सकते हैं ऐसा करने से आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा और आपका प्यार और गहरा होगा। वहीं लव लेटर को आप पर्स या पॉकेट में अलग-अलग जगह रख सकते हैं।

Back to top button