x
बिजनेस

कल लॉन्च होगी Maruti की ये नई कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Maruti Suzuki कल भारतीय बाजार में 2022 XL6 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने नई XL6 के लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग ओपन कर दी है। ग्राहक NEXA डीलरशिप पर जाकर भी 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट दे सकते हैं। नई Maruti XL6 में नए इंजन-ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ कुछ कॉस्मेटिक डिजाइन और इंटीरियर अपग्रेड्स दिए जाएंगे।

अपकमिंग Maruti XL6 के एक्सटीरियर की बात करें तो इस MPV में एक नया फ्रंट ग्रिल और क्रोम बार के साथ कनेक्टेड रिवाइज्ड हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। साथ ही इसमें ब्लैक फिनिशिंग में फॉग लैम्प्स और बॉडी कलर्ड ORVMs भी मिलेंगे। 2022 Maruti XL6 में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और बदले गए फ्रंट और रियर बंपर्स मिलेंगे। ये कार Zeta, Alpha और Alpha Plus (top-spec) वेरिएंट्स में आएगी। इसी तरह इसके 6 कलर ऑप्शन भी आएंगे। 2022 Maruti XL6 की संभावित एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13 लाख रुपये तक हो सकती है।

नया Maruti XL6 के स्पेसिफिकेशन्स –
इस नई कार में नया Atkinson K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये इंजन 103 hp का पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा।

नई Maruti XL6 के फीचर्स –
एक टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि 2022 Maruti XL6 में वेंटिलेटेड फ्रंट ड्राइवर और को-पैसेंजर सीट मौजूद होगा। वहीं, पार्किंग के लिए इस कार में 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद होगा। साथ ही 2022 Baleno की ही तरह Maruti XL6 फेसलिफ्ट में हेड्स-अप डिस्प्ले भी होगा। इसके अलावा इस MPV में टायर प्रेशर मॉनटरिंग सिस्टम और नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

Back to top button