x
खेलवर्ल्ड कप

T20 World Cup : अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में, नामीबिया- स्‍कॉटलैंड और अफगानिस्‍तान को बड़े मार्जिन में हराना जरुरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के मैच में कीवी टीम की जीत हुई। न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस ‘करो या मरो’ वाली महत्वपूर्ण टक्कर में आठ विकेट से मात दी। इसके साथ ही अब भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते तकरीबन बंद हो चुके हैं, अंकों के कुछ पेचीदा समीकरण ही वो आखिरी उम्मीद है जो भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है और ये गणित बेहद मुश्किल है।

ग्रुप 2 में पाकिस्‍तान ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और उसका प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. पाकिस्‍तान के अलावा ग्रुप 2 से सिर्फ एक और टीम नॉकआउट में पहुंच सकती है. भारत को अभी अफगानिस्‍तान, नामीबिया और स्‍कॉटलैंड से 3 मैच खेलने हैं. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विराट कोहली की टीम को तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है. इसके साथ ही बाकी मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.

अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में –
– भारतीय टीम को शुरुआती दोनों मैचों में बड़ी हार मिली. अब एक और हार भारतीय टीम को अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. इसीलिए भारत का सबसे पहला लक्ष्‍य तीनों मैच जीतना है और कम से कम 6 अंक हासिल करना है. भारत का नेट रन रेट -1.609 है, जो ग्रुप 2 में सबसे आखिरी स्‍थान पर मौजूद स्‍कॉटलैंड (-3.562) से ही बेहतर है. भारत को तीनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. भारत को अफगानिस्‍तान पर कम से कम 80 रन से ज्‍यादा के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं सेमीफाइनल की उम्‍मीदों को जिंदा रखने के लिए स्‍कॉटलैंड और नामीबिया को कम से कम 100 रन से ज्यादा के अंतर से मात देनी होगी. यानी नामीबिया और स्‍कॉटलैंड की टीम भी भारत का गणित बिगाड़ सकती है.

– भारत को दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. तीनों मैच जीतने के अलावा भारत को बाकी मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्‍तान ने अभी 3 में से 2 मैच जीते है और एक में हार मिली. भारतीय टीम को अफगानिस्‍तान पर जीत दर्ज करनी होगी और प्रार्थना करनी होगी कि ये टीम अपना अगला मैच भी हार जाए और इसके सिर्फ 4 अंक ही रहे. इसके अलावा भारत को न्‍यूजीलैंड की 3 में से एक हार की भी प्रार्थना करनी होगी. न्‍यूजीलैंड को अब नामीबिया, स्‍कॉटलैंड और अफगानिस्‍तान के साथ मैच खेलना है. अगर अफगानिस्‍तान कीवी टीम को मात दे देती है तो फिर बेहतर रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में जाएगी.

Back to top button