x
खेल

रोहित शर्मा मनाएंगे 8वीं सालगिरह,रितिका को रोहित से मिला था ये खास तोहफा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रोहित और रितिका की लव स्टोरी बेहद फिल्मी हैं. हिटमैन नेव 6 सालों तक रितिका को डेट किया था. इसके बाद हिटमैन ने जिस खास अंदाज में रितिका को प्रपोज किया था वह फैंस के दिल को छू गया. रोहित की वाइफ बनने से पहले रितिका एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं. जिसके चलते दोनों की मुलाकात हुई थी.रितिका युवराज सिंह की चचेरी बहन हैं. कई साल तक रितिका और रोहित का रिलेशन प्राइवेट रहा. हालांकि, 2015 में दोनों के नाम को एक-दूसरे से जोड़ा जाने लगा. यह वही साल था जब रोहित शर्मा ने रितिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. उस दौरान हिटमैन का बल्ला मैदान में जमकर बोल रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए 13 दिसंबर का दिन बेहद खास है। 13 दिसंबर को ही रोहित शर्मा ने अपनी गर्ल्फ्रेंड रितिका सजदेह से शादी की थी. दोनों की शादी को आज 8 साल पूरे हो गए हैं.रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने शादी से पहले करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था.पहली बार रोहित शर्मा ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रोमांटिक अंदाज में रितिक को प्रपोज किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़ने में कामयाबी

साल 2017 में मोहाली के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की.श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ यानी कि रितिका सजदेह को यह पारी डेडिकेट कर दिया।रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि यह पारी बेहद स्पेशल थी और इसे मैं अपनी वाइफ को एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में देता हूं.वही इस पारी के बाद रितिका ने बताया कि यह उनके लिए बेस्ट सालगिरह गिफ्ट था.

रोहित शर्मा 2018 में पिता बने

रोहित शर्मा 2018 में पिता बने. रितिका ने दिसंबर के महीने में ही अपनी बेटी समायरा को जन्म दिया था. 30 दिसंबर को समायरा 5 साल की हो जाएंगी. हालांकि, उस दौरान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टूर पर होंगे. हिटमैन बेटी का बर्थडे फैमिली के साथ ही मनाना चाहेंगे. रितिका और समायरा रोहित को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टेडियम में नजर आती हैं.रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत की. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कई रिकॉर्ड्स बनाए. साथ ही 550 रन भी ठोक दिए. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विजयरथ को रोक दिया.

Back to top button