Banks will remain open on Sunday 31st March Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/banks-will-remain-open-on-sunday-31st-march/ Local news website Wed, 20 Mar 2024 18:17:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png Banks will remain open on Sunday 31st March Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/banks-will-remain-open-on-sunday-31st-march/ 32 32 184363435 रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक,RBI ने जारी किए निर्देश https://www.bignews.co/2024/03/20/banks-will-remain-open-on-sunday-31st-march-rbi-issued-instructions/ Wed, 20 Mar 2024 18:17:37 +0000 https://www.bignews.co/?p=124623 नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी एजेंसी बैंकों को सरकारी लेनदेन निपटाने के लिए खुला रहना होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सभी सरकारी रिसीट और पेमेंट का हिसाब रखने के लिए किया जा रहा है।सरकारी लेनदेन (सरकारी रिसीट और पेमेंट) के लिए …

The post रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक,RBI ने जारी किए निर्देश appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी एजेंसी बैंकों को सरकारी लेनदेन निपटाने के लिए खुला रहना होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सभी सरकारी रिसीट और पेमेंट का हिसाब रखने के लिए किया जा रहा है।सरकारी लेनदेन (सरकारी रिसीट और पेमेंट) के लिए 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। RBI से यह अनुरोध भारत सरकार ने किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 के सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन में कहा, “एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुला रखें।”

इससे पहले आयकर विभाग भी लॉन्‍ग वीकेंड की छुट्टियां रद्द कर चुका है। यानी शुक्रवार 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभाग के सभी दफ्तर खुले रहेंगे। आयकर विभाग ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया। इस बार 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है। वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इस वजह से आयकर विभाग ने लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

आरबीआई द्वारा बैंकों को कहा गया है कि 31 मार्च को सभी शाखाएं खुली रहेंगी। इस बात की जानकारी ग्राहकों को दें। बता दें, आरबीआई की एजेंसी बैंकों की लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कई अन्य बैंकों का भी नाम शामिल है।

The post रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक,RBI ने जारी किए निर्देश appeared first on bignews.

]]>
124623