x
भारत

श्रीनगर के लाल चौक पर सालो बाद लोगो ने मनाया नए साल का भव्य जश्न


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नए साल का स्वागत पूरे देश ने किया है. भारत के हर राज्य में जगह-जगह लोगों ने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जम्मू-कश्मीर की हो रही है. दरअसल, पहली बार श्रीनगर के लाल चौक इलाके में नए साल का इतना भव्य जश्न मनाया गया. पहली बार बड़ी संख्या में लोग लाल चौक पर नए साल का स्वागत करने के लिए रविवार (31 दिसंबर) को देर रात में जुटे.

पर्यटकों भी जमकर झूमे

इससे पहले लाल चौक पर इस तरह का नये साल पर जश्न मनाया गया था.पहली बार भारी संख्या में लोग लाल चौक पर पहुंचे और भव्य जश्न में शामिल हुए.31 दिसंबर की रात 12 बजते ही लोग नये साल के जश्न में डूब गए.जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने श्रीनगर के घंटा घर पर म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया था.लोग इस प्रोग्राम में जमकर थिरके.लोगों ने नये साल पर जमकर आनंद लिया.इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के साथ कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों भी जमकर झूमे.

2023 की आखिरी शाम से जश्न शुरू हुआ

जम्मू-कश्मीर में तो इस वक्त जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है. इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक लाल चौक पर स्थित घंटा घर पहुंचे. जहां 2023 की आखिरी शाम से जश्न शुरू हुआ और रात के 12 बजे तक चलता रहा. लोगों ने धूमधड़ाके से नए साल का स्वागत किया. कई लोगों ने कहा कि यह पहली बार है कि हम किसी सार्वजनिक स्थान पर नए साल की पार्टी कर रहे हैं. पहले भी ऐसी पार्टियां होती थीं. लेकिन वह केवल एक वर्ग तक ही सीमित थीं. होटलों के बंद दरवाजे के अंदर पार्टियां होती थीं.जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर में भी नए साल के मौके पर लेजर शो और म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. लोगों ने डांस करके नया साल सेलिब्रेट किया. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में भी नए साल पर पार्टियों का आयोजन किया गया.

मुंबई के लोगों ने भी 2024 का स्वागत किया

मुंबई के लोगों ने भी बाहें फैलाकर 2024 का स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए रविवार की रात को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर एकत्रित हुए. लोगों ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर नए साल का स्वागत किया. जय श्री राम के नारों के साथ अयोध्या में नए साल का स्वागत किया गया. रविवार को बड़ी संख्या में लोग प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर एकत्र हुए.

Back to top button