x
मनोरंजन

PVR INOX :PVR का मूवी सब्सक्रिप्शन प्लान,₹ 70 से कम का टिकट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (PVR INOX Ltd) फिल्म देखनें वालों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसका मकसद लागों को थिएटर जाने के लिए प्रेरित करना है. पीवीआर आईनॉक्स ने मात्र ₹699 में मूवी सब्सक्रिप्शन पास लॉन्च किया है. मंथली सब्सक्रिप्शन पास 16 अक्टूबर से उपलब्ध होगा और सिनेमा देखने वाले केवल ₹699 में प्रति माह 10 फिल्में देख सकेंगे. इस हिसाब से एक फिल्म के लिए आपको करीब 70 रुपये चुकाने होंगे, जो काफी सस्ता है.

पीवीआर की प्लान के नियम व शर्तें

पीवीआर की इस पेशकश को देश में पहला इन-थिएटर मूवी सब्सक्रिप्शन ऑफर बताया जा रहा है. हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कुछ नियम और शर्तें शामिल होंगी. इस ऑफर के तहत सिर्फ वीक डेज में फिल्में देखी जा सकेंगी. यह प्लान भारत के दक्षिणी राज्यों और प्रीमियम स्क्रीन जैसे- इनसिग्निया और आईमैक्स उपलब्ध नहीं है. इस प्लान के तहत एक दिन में सिर्फ एक टिकट बुक कराया जा सकता है, साथ ही, सब्सक्राइबर्स को हर बार सब्सक्रिप्शन के जरिए टिकट लेते समय एक गवर्नमेंट आईडी साथ रखनी होगी.

ऑफर सोमवार से गुरुवार तक लागू

यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक लागू रहेगा और इसमें IMAX, गोल्ड, LUXE और डायरेक्टर्स कट जैसी प्रीमियम ऑफरिंग शामिल नहीं हैं. मूवी सब्सक्रिप्शन प्लान ‘पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट’ को कंपनी के ऐप या वेबसाइट से न्यूनतम 3 महीने की सब्सक्रिप्शन अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. पीटीआई के अनुसार पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के को-सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहकों की फिल्म देखने की आदतों के बारे में अधिक जानने के लिए उनसे संपर्क कर रही है.

कंपनी ने क्या कहा

गौतम दत्ता के हवाले से कहा गया है ”एक सेंटिमेंट है, कंज्यूमर कह रहे हैं कि हमें मूवी एक्सपीरिएंस पसंद है और हम सिनेमा देखने आना पसंद करते हैं. लेकिन हमें ये सब नहीं मिल पाता. हम स्लॉट करते रहते हैं कि कौन सी इवेंट फिल्में हैं और कौन सी फिल्में हैं जिन्हें टीवी, आईपैड और मोबाइल पर देखा जा सकता है.”“तो उनके दिमाग में पठान, जवान, सलार, लियो, कुछ बड़ी फिल्में हैं. और फिर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें वे वास्तव में देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने में कोई आपत्ति नहीं होती.

पीवीआर आईनॉक्स

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पीवीआर आईनॉक्स में 35-40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सिनेमाघरों में जाने की फ्रिक्वेंसी में गिरावट देखी गई है.उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सिनेमाघर के लिए वीक डेज के दौरान थियेटर्स को भरना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन इस तरह के ऑफर से सोमवार से गुरुवार तक दर्शकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Back to top button