x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिल्ली के चक्कर गोकुलधाम में छिड़ी जंग,कौन कौन होगा निशाने पर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –TMKOC एक नया मेहमान आया है. गोकुलधाम सोसाइटी में रोज एक नया हल्ला मच रहा है. मजे की बात यह है कि सोसाइटी में टप्पू सेना (Tappu Sena) को छोड़ और किसी को भी पता नहीं है कि सोसाइटी में अचानक ऐसी गड़बड़ क्यों हो रही है.

प्यारी बिल्ली गोकुलधाम सोसाइटी में आफत न बन जाए. अगर ऐसा हुआ और किसी को इसकी खबर लग गयी तो टप्पू सेना की खैर नहीं और इसकी शुरुआत हो चुकी है. बिल्ली क्लब हाउस से निकलकर सखाराम पर बैठकर आराम कर रही है. बस इतना ही नहीं, उसके स्वभाव के हिसाब से बिल्ली ने बैठे-बैठे सखाराम की सीट नोंच नोंच के फाड़ डाली है.

टप्पू सेना ने यह पूरा किस्स्सा देखा हैं. आज न कल वो पकड़े जायेंगे इसका डर उन्हें भी है और तब टप्पू जेठालाल से बच कर जाएगा कहां इसकी चिंता टप्पू को भी है. पर इस बार टप्पू सेना के हालात ऐसे हैं कि जान बची तो लाखों पाए.जेठालाल बुरी तरह से भिड़े के चंगुल में फस गए हैं और बात ये है कि उन्हें तो पता ही नहीं कि उनकी गलती क्या है. इसे कहते हैं करे कोई, भरे कोई.

जेठालाल और भिड़े का झगड़ा क्या रूप लेगा, जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित कुमार मोदी हैं. यह भारतीय टेलीविजन शो पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए हैं.

Back to top button