Close
आईपीएल 2022खेल

RCB Vs KKR IPL : एक गलती ने छीन ली KKR से जीत?

मुंबई – आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी. यह ओवर आंद्रे रसेल ने किया. ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. आरसीबी ने 3 विकेट से यह मैच जीत लिया. केकेआर के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. केकेआर की टिम साउथी ने तीन विकेट लिए. उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को भी एक-एक विकेट मिला.

मैच खत्म होने से पहले एक ऐसा मौका आया, जहां कोलकाता ने एक रनआउट का चांस गंवाया था. 19वें ओवर में ये ऐसा मौका था, जहां अगर केकेआर को सफलता मिलती तो मैच का नतीजा पलट भी सकता था. वेंकटेश अय्यर की बॉल पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शॉट खेला और बॉल उमेश यादव के पास गई. दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर एंड की तरफ आ गए थे, लेकिन थ्रो भी इसी तरफ आई. वो भी सीधी नहीं आ सकी तो बॉल दूर चली गई, ऐसे में एक बल्लेबाज को दूसरे छोर तक जाने का वक्त मिल गया.

खास बात ये थी कि यहां पर दिनेश कार्तिक के आउट होने के चांस ज्यादा थे, जिन्होंने बाद में अपनी टीम को जीत दिला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को ये गलती भारी पड़ी, वरना इतने लो-स्कोरिंग मैच में टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और मैच अंत तक फंसा ही रहा.

Back to top button