x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जाने सारा अली खान बार बार क्यों जाती है महाकाल और केदारनाथ मंदिर? बड़ा खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हमने अक्सर सारा अली खान को मंदिर जाते देखा है। कभी वह दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचती हैं तो कभी महाकाल। सारा किसी धर्म या जाति को नहीं मानती हैं। वे वहीं पहुंच जाते हैं जहां उन्हें अच्छी ऊर्जा मिलती है। चाहे वह गुरुद्वारा हो, मंदिर हो या मस्जिद। हालांकि सारा अली खान को भी कुछ लोगों ने इस वजह से कई बार निशाने पर लिया था। लेकिन सारा को इन बातों की कोई परवाह नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा (सारा अली खान मंदिरों में क्यों जाती हैं) ने बताया कि वह मंदिर में ज्यादा दर्शन क्यों करती हैं। सारा से सवाल पूछा गया, इस सवाल के जवाब में सारा अली खान ने कहा कि वह धर्म के कारण नहीं बल्कि अध्यात्म के कारण जाती हैं। सारा ने कहा कि उन्हें एनर्जी पसंद है। चाहे वह उनसे मंदिर से मिलें या गुरुद्वारे से या फिर फिल्म के सेट पर लोगों से। सारा के मुताबिक, उन्हें लोगों की ऊर्जा पसंद है और कभी मंदिर में तो कभी दरगाह पर मिलती है।

सारा अली खान को ट्रैवलिंग करना बेहद पसंद है। अगर उन्हें वेकेशन के लिए विदेशी जगहों पर जाना पसंद है तो वह धार्मिक स्थलों पर भी जाना नहीं भूलती हैं। बीते दिनों सारा केदारनाथ से दर्शन के लिए असम के कामाख्या मंदिर महाकाल जा चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में, सारा ने राजस्थान के मेवाड़ में आराध्य श्रीकलिंग नाथजी मंदिर का भी दौरा किया था। इसके बाद वह उदयपुर में नीमच माता के मंदिर में दर्शन करने गईं।

Back to top button