x
खेल

IPL 2022 को कोरोना से बचाने के लिए ये है BCCI का ‘प्लान B’!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – IPL का नया सीजन, नए रोमांच के साथ आने वाला है. लेकिन, साथ ही कोरोना भी अपने पांव पसार रहा है. अब कहीं पिछली बार की तरह इस बार भी T20 लीग कोरोना की चपेट में ना आ जाए, इससे बचने के लिए BCCI ‘प्लान B’ की तैयारी में जुटा है. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी ठोस कदम के उठाने के मूड में है.

लीग के आयोजन को लेकर उसका ये बड़ा फैसला क्या होगा, वो बताएंगे लेकिन उससे पहले जरा मौजूदा प्लान क्या है, वो जान लीजिए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने फिलहाल दो विकल्प हैं. पहला- सभी मुकाबले 10 सेंटर पर कराए जाएं यानी सभी 10 टीमों के होमग्राउंड पर मुकाबले हों. या फिर दूसरा मुकाबले केवल मुंबई के 3 ही सेंटर- वानखेड़े, CCI और डीवाई पाटिल स्टेडियम में हों. BCCI के दिमाग में फिलहाल आयोजन के लिए फिर से UAE की उड़ान भरने का ख्याल नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का वो प्लान टूर्नामेंट को केवल मुंबई में कराने का है. यानी सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएं. इसके अलावा कोरोना के चलते टूर्नामेंट के आयोजन की तारीख को भी एक हफ्ते पहले खिसकाने की बात चल रही है. मतलब 2 अप्रैल की जगह अब ये टूर्नामेंट 25 मार्च से ही खेला जा सकता है.

इस बार BCCI के दिमाग में अभी तक लीग को भारत से बाहर या फिर यूं कहें कि UAE ले जाने का ख्याल तो नहीं है. लेकिन अगर कोरोना की रफ्तार बरकरार रही तो बोर्ड ऐसे फैसले से हिचकता भी नहीं दिख सकता है.

Back to top button