x
ट्रेंडिंग

ट्विंकल खन्ना के ट्वीट पर रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने उठाये सवाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – देश में बढ़ते जा रहे covid19 के नए मामलो के चलते देश के कई दिग्गज हस्ती, बॉलीवुड स्टार्स, सेलेब्स, विदेशी मित्र राष्ट्र सामने आये। सभी मिलकर भारत को इस भयंकर महामारी से बहार लाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने देश को इस महामारी से भर निकलने के लिए अन्नदा और दैविक फाउंडेशन के साथ मिलकर ” Help India Breathe ” के जरिये लोगो से भारत की अस्पतालों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स दिलाने में मदद करने की अपील की। जिससे कई जरूरतमंद covid19 मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति से हो रही मौतों को रोका जा सकेंगा। ट्विंकल ने https://annada.link/oxygen इसके लिए एक लिंक भी जारी की। ट्विंकल ने 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स का योगदान दे चुकी हैं।

ट्विंकल के ट्वीट पर रिटायर्ड IAS ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा ” ट्विंकल जी, आपके पतिदेव देश के सबसे अमीर कलाकारों में से हैं, चंदा जुटाकर मदद करने का ड्रामा करने की जगह बेहतर होता की आपका परिवार थोड़ा और दिल बड़ा कर लेता। ये मदद माँगने का नहीं, मदद करने का वक्त है। “

Back to top button