Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Dream girl 2: ‘ड्रीम गर्ल 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज,पूजा मचाया हल्ला

मुंबई – ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने आते ही अपनी जबरदस्त कॉमेडी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री स्क्रीन्स पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.ट्रेलर में गुदगुदाने वाले डायलॉग्स और ‘पूजा’ की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आने वाली है. फिल्म में परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज समेत कई स्टार्स एक साथ धमाल मचाने वाले हैं.

Dream Girl 2 में नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे नजर आएंगी, वहीं इस फिल्म में राजपाल यादव भी कॉमेडी करते नजर आएंगे. अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं, लोगों को इस फ्रेश जोड़ी का काफी वक्त से इंतेजार था, फिल्म का टीचर काफी पहले रिलीज किया गया था. अन्नू कपूर आयुष्मान खुराना के पिता का रोल निभा रहे हैं. फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज होगी.

‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर देखने के बाद आयुष्मान के फैंस काफी खूश नजर आ रहे हैं. लोग आयुष्मान की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. फैंस की माने तो काफी वक्त के बाद किसी कॉमेडी फिल्म से लोगों को एंटरटेनमेंट की उम्मीद है.

Back to top button