Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आलिया-अनुष्का ने किया एक जैसा डांस, Video देखकर बताएं कौन है बेस्ट?

मुंबई – रैपर बादशाह का जुगनू चैलेंज इनदिनों ट्रेंड में है। बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स ने इस चैलेंज को लिया और इसपर परफॉर्म किया है। कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने इस गाने के हुक स्टेप पर परफॉर्म किया था जिसके बाद अब उन्हें टक्कर देने अनुष्का शर्मा भी मैदान में आ गईं हैं। दोनों का ये वीडियो उनके फैन पेज पर वायरल हो रहा है।

अनुष्का ने जुगनू चैलेंज में वन-शोल्डर ब्लैक टॉप के साथ डेनिम्स पेयर किया है और वाइट स्नीकर्स पहने हैं। अनुष्का ने इस दौरान अपने परफेक्ट मूव्स दिखाए। मजेदार बात ये है कि अनुष्का इस साल के शुरुआत में ही मां बनी हैं और उन्होंने पर्दे पर अपने कमबैक की भी प्लानिंग कर ली है। फिलहाल वो विराट के साथ दुबई में टी20 वर्ल्डकप के लिए है। अनुष्का को लंबे वक्त बाद ऐसे डांस करते देख फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे हैं।

आलिया भट्ट ने इस चैलेंज पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। और यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर दिया है। आलिया के वीडियो में पीछे नीला आसमान और पानी नजर आ रहा है। उन्होंने पर्पल पैंट्स और मैचिंग का टैंक टॉप पहना है। साथ ही सनग्लासेज लगा रखे हैं और बेहद क्यूट दिख रही हैं।

Back to top button