x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘गदर 2’ की स्पीड पर लगा ब्रेक,आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2 ने पकडी रफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के जबरदस्त क्रेज के बीच आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ रिलीज हुई है. ड्रीमगर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस के दिलों पर एक बार फिर पूजा यानि आयुष्मान खुराना का जादू चल गया. 25 अगस्त की फ्रेश रिलीज है ड्रीम गर्ल 2। इससे पहले तीन फिल्में हैं जिन्हें अच्छा रिव्यू मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी बिजनेस शानदार है। इनमें सबसे आगे गदर 2 है। जो लगातार, ताबड़तोड़ नए कीर्तिमान बना रही है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही छा गई. पूजा ने हुस्न का ऐसा जादू चलाया कि आम जनता तो क्या सनी देओल की ‘गदर 2’ भी फिदा हो गई. सनी देओल की गदर 2 पिछले 2 सप्ताह से बंपर कमाई कर रही थी, लेकिन अब तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई की रफ्तार कम हो सकती है. इसकी वजह है आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2, जिसने ओपनिंग डे पर ही गदर 2 की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर मूवी ड्रीम गर्ल 2 बीते दिन सिनेमाघर पहुंच गई। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ‘पूजा’ के रोल में ‘ड्रीम गर्ल’ में छाने के बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना ने सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा अपना जलवा दिखाया है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर ‘पूजा’ बनकर आए आयुष्मान खुराना दर्शकों का दिल जीतते दिखे। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग हासिल की।आयुष्मान खुराना को 4 साल से एक अदद हिट की तलाश है। स्क्रीनिंग के बाद लोगों के रिव्यूज पॉजिटिव है। फिल्म काफी प्रॉमिसिंग लगती है। उम्मीद दिखती है कि फर्स्ट पार्ट की तरह ही हंसाएगी और हंसाते हंसाते एक अहम मैसेज दे जाएगी। लेकिन दिक्कत ये है कि इसका मुकाबला गदर 2 नाम की सुनामी से है।

ड्रीमगर्ल 2 में पूजा बनकर आयुष्मान खुराना एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए. सनी देओल की गदर 2 को चुनौती देते हुए ड्रीमगर्ल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म के बजट और जोनर के हिसाब से कमाई को काफी अच्छा माना जा रहा है.डे 1 की कमाई का आंकड़ा डे 2 पता चलेगा लेकिन इससे पहले एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट बताती है कि गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 से मीलों आगे थी। विभिन्न बॉलीवुड फिल्म ट्रैकर्स की रिपोर्ट में गदर 2 ने डे 1 एडवांस बुकिंग से करीब 18 करोड़ कमाए थे तो वहीं ड्रीम गर्ल के लिए 50 हजार टिकट बिके जिससे 1.55 करोड़ तक की कमाई का अनुमान है।

वहीं सनी देओल की गदर 2 अब रफ्तार कमाई के मामले में अब कम होती जा रही है. गदर 2 ने रिलीज के 15वें दिन 6.70 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारत में गदर 2 का टोटल कलेक्शन 425.80 करोड़ पहुंच गया है. वहीं दुनियाभर में गदर 2 ने 545.6 करोड़ को कमाई कर ली है. सनी देओल की गदर 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज को देखते हुए माना जा रहा है वीकेंड पर फिल्म फिर से डबल डिजिट के आंकड़े तक पहुंच सकती है.तो विभिन्न ट्रैकर्स का अनुमान है कि डे 1 ड्रीम गर्ल टू 9 करोड़ के करीब कमा सकती है। पिंकविला के मुताबिक PVR, INOX और सिनेपोलिस में फिल्म रिलीज होने से पहले करीब 50,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग कर चुकी है। एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक्स पर अच्छी शुरुआत की बात कही है। तरण ने 24 अगस्त की सुबह 10:30 बजे तक का एडवांस बुकिंग स्टेटस शेयर किया था।

आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2 साल 2019 में आई ड्रीमगर्ल का सीक्वल है. ड्रीमगर्ल में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया था. पूजा के रोल में आयुष्मान को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. एक लड़की के रूप में ऐसा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन शायद ही किसी मेल एक्टर का हुआ हो. आयुष्मान की दमदार एक्टिंग और शानदार कॉमिक सेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया था. वहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी 22 साल पहले आई सुपरहिट फिल्म गदर: एक प्रेमकथा का सीक्वल है.आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं। की इस फिल्म की रिलीज से पहले अब तक 28,751 टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके हैं। इसमें आयुष्मान खुराना डबल रोल में दिखेंगे। ये मथुरा में रहने वाले करम की कहानी है जो अपने पिता का कर्ज चुकाने की कोशिश में लगा है। करम को परी से प्यार हो जाता है लेकिन उसके पिता शादी के लिए राजी नहीं होते। इसी बीच करम पूजा बनकर सामने आता है।

इस हिसाब से लगता है कि आयुष्मान खुराना की मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ उनकी मूवी के पहले पार्ट की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। इससे पहले आयुष्मान और नुसरत भरूचा की साल 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने पहले दिन कुल 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की अर्ली एस्टिमेट्स की रिपोर्ट इशारा करती है कि ये रिकॉर्ड पार करना थोड़ा मुश्किल होगा।आयुष्मान के लिए फिल्म काफी अहम है। करीब चार साल बाद उनके हाथ सफलता लग सकती है। इससे पहले चंडीगढ़ करे आशिकी (2021) के अलावा 2022 में आई एन एक्शन हीरो , अनेक , डॉक्टर G बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। इससे पहले 2019 में आई बाला बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।फिल्म को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए माना जा रहा है कि ये मूवी वीकेंड पर तेज रफ्तार पकड़ेगी। इस फिल्म को बेहद कम बजट में बनाया गया है। फिल्म की मेकिंग कॉस्ट कुल 35-40 करोड़ के बीच ही है। ऐसे में वीकेंड पर तेज कमाई कर ये मूवी आसानी से हिट का टैग हासिल कर लेगी।

Back to top button