Close
मनोरंजन

फिल्म ‘वनवास’ का टीजर रिलीज़,बेटा ही देता है बाप को ‘वनवास’

मुंबई – ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। पारिवारिक फिल्में बनाने वाले अनिल शर्मा ने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। इसे वो जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘वनवास’ है और इसका टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर में परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म की एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने का दावा करती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे और ‘गदर’ फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा एक साथ दिखेंगे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं।इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए.”फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा का अभिनय एक बार फिर से दर्शकों को मनोरंजन देने का वादा करता है।टीजर से सामने आया फिल्म का हर संवाद दिल को छू जाता है।अनिल शर्मा की बेहतरीन कहानी और दमदार कलाकारों की टीम ‘वनवास’ को शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश करती है। फिल्म के निर्माण और निर्देशन के साथ लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है।’वनवास’ 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनिल शर्मा की शानदार कहानी और मजबूत कास्ट के साथ, वनवास एक ट्रेडिशनल ड्रामा से आगे बढ़कर टाइमलेस थीम के जरिए से एक गहरी इमोशन से भरी यात्रा की पेशकश करता है। अनिल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट और लिखी गई ये फिल्म जी स्टूडियोज के तहत दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। ये एक ऐसी कहानी है जहां हर फैसला अगले पड़ाव पर असर डालता है। ये फैमिली सागा 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Back to top button