अनन्या पांडे जन्मदिन : अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको का रिलेशनशिप हुआ इंस्टा ऑफिशियल
मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना जन्मदिन मना रही हैं। अनन्या को उनके जन्मदिन पर कई सितारों ने बधाई दी। अनन्या को अपनी जिंदगी के खास इंसान से अपने जन्मदिन पर एक खास अंदाज में बधाई मिली है। अनन्या पांडे के उनके कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने जन्मदिन की बधाई दी है।
एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप
अब अनन्या के बर्थडे पर लगता है कि वॉकर ब्लैंको ने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।वॉकर ब्लैंको ने अनन्या को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।उन्होंने इंस्टास्टोरी पर अनन्या की खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल।आप बहुत स्पेशल हो।आई लव यू Anniee. वॉकर की इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर अनन्या के लव अफेयर की खबरों को हवा मिली और फैंस का कहना है कि उन्होंने रिलेशनशिप को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है।
वॉकर ब्लैंको ने अनन्या को किया विश
अनन्या पांडे को उनके जन्मदिन पर वाकर ब्लांको ने स्पेशल अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, आप बहुत स्पेशल हैं आई लव यू एनी’। पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वॉकर ब्लैंको ने अपने प्यार का इजहार किया है, प्रशंसकों को इस बात का हमेशा से इंतजार था।
अनन्या पांडे ने निजी जिंदगी को लेकर कही बात
एक वायरल वीडियो में अनन्या पांडे अपने कथित बॉयफ्रेंड की फोन कॉल को नजरअंदाज करती नजर आ रही हैं। अनन्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी समझदार बनने की कोशिश नहीं की। अनन्या पांडे ने कहा, मैंने इस बिंदु पर हार मान ली है। मुझे एहसास हुआ है कि जितना अधिक मैं कुछ छिपाने या चुपके से काम करने की कोशिश करती हूं, उतना ही अधिक मैं ऐसा करते हुए पकड़ी जाती हूं इसलिए मैंने अब सब छोड़ दिया है। जो भी हो! अब मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।
इन फिल्मों में दिखीं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था।इसके बाद वो पति पत्नी और वो में नजर आईं।उन्होंने खाली पीली, गहराइयां, लाइगर, ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम कहां, CTRL जैसी फिल्में की हैं। वो कॉल मी बे में नजर आई थीं।अनन्या धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं. उन्होंने बेव सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में गेस्ट रोल भी निभाया था।