Close
खेल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 : वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया,हरमनप्रीत कौर को हटाने की तैयारी में है BCCI

नई दिल्ली – महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. लेकिन भारतीय टीम नॉक स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ मीटिंग करके हरमनप्रीत को कप्तानी से हटा सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी आलोचना करते हुए कहा है कि पिछले 2 से 3 साल में टीम में कोई ग्रोथ देखने नहीं मिला है. उन्होंने भी नए कप्तान की मांग की है.

हम यूएई में खुद को ढाल में कामयाब नहीं हो सके

मिताली राज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमारी टीम यूएई के हालात में खुद को जल्दी ढालने में कामयाब नहीं हो सकी. इसके अलावा टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी कोई साफ तस्वीर देखने को नहीं मिली. टूर्नामेंट में टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही. हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन इस मैच में मिली हार से ये साफ हो गया कि हम पिछले तीन साल से सुधार करने में कामयाब नहीं हो सके.हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को पहले खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन हम उसे आखिरी ओवर तक लेकर गए जो पहले भी देखने को मिला है। यहां की धीमी विकट पर अन्य टीम हमसे बेहतर रणनीति के साथ खेलने उतरी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके.

हरमनप्रीत को क्यों हटाना चाहती है BCCI

हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने के पीछे कुछ वजहें सामने निकलकर आई है. सबसे बड़ी वजह तो यही है कि इस बार भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी, जबकि स्क्वॉड काफी मजबूत था. वहीं टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था. लेकिन पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से हारकर सेमीफाइनल का सपना चकनाचूर हो गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का फिटनेस और फील्डिंग भी बहुत बड़ी समस्या रही है. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 कैच ड्रॉप किए थे. वहीं कुछ मौके ऐसे थे जिन्हें कैच में बदला जा सकता था.टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी टीम के फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि 11 में से सिर्फ 2 फिट खिलाड़ियों के दम पर बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीते सकते हैं. उनके मुताबिक जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव के अलावा दूसरी खिलाड़ी फील्ड पर तेज नहीं हैं. हरमनप्रीत के रहते हुए नए खिलाड़ियों को मौका नहीं देने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मिताली के मुताबिक पिछले कुछ सालों से टीम में कोई ग्रोथ नहीं हुआ है. लगातार पुराने खिलाड़ी ही खेलते आ रहे हैं.

Back to top button