Close
मनोरंजनहॉट

दिल्ली के दशहरा में शामिल होगी ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट

नई दिल्ली – डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस दीवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया गया है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के साथ एक बड़ी स्टारकास्ट भी नजर आ रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही सिंघम की स्टारकास्ट को दिल्ली के दशहरे में देखने का मौका मिलने वाला है। सिंघम अगेन की स्टारकास्ट अजय देवगन, करीना कपूर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिल्ली के दशहरा में होने वाली रामलीला में नजर आने वाले हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

सिंघम अगेन’ की टीम दिल्ली के रावण दहन में होगी शामिल

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई ‘सिम्बा’ और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ भी शामिल हैं। ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो 2011 की ‘सिंघम’ से शुरू हुई थी।फिर 2014 में अजय देवगन ‘सिंघम रिटर्न्स’ के साथ लौटे।वहीं, अब वे ‘सिंघम अगेन’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

सिंघम अगेन के ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन

सिंघम अगेन का ट्रेलर करीना कपूर के साथ शुरू होता है जो अपने बेटे को बताती है कि कैसे राम ने सीता के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें बचाने के लिए श्रीलंका की यात्रा की। जब बेटे को शक होता है कि क्या उसके पिता कभी उसकी मां के लिए ऐसा वीरतापूर्ण काम करेंगे, तो अजय देवगन कहते हैं, ‘गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले, पता चल जाएगा तेरा बाप कौन है। कहानी अर्जुन कपूर द्वारा करीना कपूर के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है। अजय देवगन ने ठान लिया है कि जब तक वह अपनी पत्नी को नहीं बचा लेंगे, किसी को नहीं बख्शेंगे। और इस लड़ाई में – संग्राम “सिम्बा” भालेराव (रणवीर सिंह), वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) और टाइगर श्रॉफ एक साथ आते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे करीना कपूर को बचाने में उनकी कैसे मदद करेंगे।

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें पूरी दुनिया की पुलिस को विलेन अर्जुन कपूर से लड़ने के लिए एकजुट होते हुए दिखाया गया है।यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण के विषयों पर आधारित है. इसमें एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण की भूमिका में हैं, अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में हैं, रणवीर सिंह भगवान हनुमान की भूमिका में हैं और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जटायु की भूमिका में हैं।बॉक्स-ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ से है, तीनों फिल्म दिवाली पर रिलीज होंगी. रोहित पहले भी दिवाली पर ‘ऑल द बेस्ट’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’ जैसी धमाकेदार फिल्में रिलीज की हैं।

Back to top button